Home Bihar 15 साल बाद नालंदा में फिर मिला कारतूस का जखीरा, पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

15 साल बाद नालंदा में फिर मिला कारतूस का जखीरा, पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
15 साल बाद नालंदा में फिर मिला कारतूस का जखीरा,  पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]

नालंदा जिले में बिहार पुलिस की टीम ने छापेमारी कर लगभग दो हजार से ज्यादा जिंदा कारतूस को बरामद किया है। एसपी ने बताया कि घर की दीवार में तहखाना बनाकर कारतूस को छिपाकर रखा गया था। आरोपी ये हथियार और कारतूस कहां से लाते थे, इसकी जांच एसआईटी टीम कर रही है।

नालंदा
नालंदा में भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। घटना गिरियक थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसके निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ला में युवक के घर से कारतूस का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के घर की दीवार में बने तहखाने में छिपाकर रखे 2 हजार 203 कारतूस, दो पिस्टल और मैगजीन बरामद की है। नालंदा में इतने बड़े पैमाने पर कारतूस 15 साल बाद मिले हैं।

हथियार-कारतूस कहां से लाए आरोपी, जांच कर रही SIT

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने धीरज की निशानदेही पर घोसरावां निवासी रामानंदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि अशोक गिरी का बेटा धीरज गिरी और राकेश अपने अन्य साथियों की मदद से जिले में हथियार और कारतूस की आपूर्ति करता था। वो हथियार और कारतूस कहां से लाता था, इसकी जांच एसआईटी टीम कर रही है।

2008 में बरामद किए थे 5 हजार कारतूस

इसके पहले 2008 में तत्कालीन एसपी विनीत विनायक के नेतृत्व में दीपनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने एक गाड़ी से करीब 5000 कारतूस को बरामद किया था। इस मामले में कुख्यात हथियार तस्कर एस कुमार का नाम सामने आया था। इसे पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के 15 साल बाद इतनी मात्रा में कारतूस और हथियार मिलने से सवाल खड़े हो रहे हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here