Home Bihar सेफ्टी टैंक में मजदूर का दम घुटता देख मालिक गया बचाने, दोनों की मौत

सेफ्टी टैंक में मजदूर का दम घुटता देख मालिक गया बचाने, दोनों की मौत

0
सेफ्टी टैंक में मजदूर का दम घुटता देख मालिक गया बचाने, दोनों की मौत

[ad_1]

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में सेफ्टी टैंक में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना सहायक खजांची थाना अंतर्गत माधोपारा रिजवान मस्जिद के पास का है। जानकारी के अनुसार, घटना में मजदूर और मकान मालिक की मौत हो गई। वहीं, दोनों को बचाने गए मकान मालिक का दामाद गंभीर रूप से घायल है।

वहीं, घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान माधोपाडा आशियाना कॉलोनी के रहने वाले मकान मालिक मोहम्मद सलिम अंसारी और दूसरे मृतक की पहचान बनमनखी के रहने वाले मजदूर रमेश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सलिम अंसारी गुरुवार को सेफ्टी टैंक मजदूर लगवाकर साफ करवा रहे थे। तभी दो मजदूरों का दम घुटने लगा, तो वे लोग किसी तरह बाहर निकल गए।

Bihar News : नालंदा में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल, उधर जमुई में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति की हत्या, पढ़ें क्राइम की बड़ी खबरें
इसके बाद बनमनखी के रहने वाले मजदूर रमेश यादव सेफ्टी टैंक सफाई करने के लिए अंदर घुसा। अंदर में उसका दम घुटने लगा तो उसके चिखने चिल्लाने पर मकान मालिक मोहम्मद सलीम अंसारी उसे बचाने के लिए सेफ्टी टैंक के अंदर घुसे। अंदर घुसते ही उनका भी दम घुटने लगा। दोनों की चिखने चिल्लाने की आवाज सुन सलीम का दामाद मंजूर अंसारी भी सेफ्टी टैंक में घुस गए। अंदर जाते ही उनका भी दम घुटने लगा।

औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में पति-पत्नी की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती
तीनों की चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों सेफ्टी टैंक से बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सलिम अंसारी और मजदूर रमेश यादव की मौत हो चुकी थी। मंजूर आलम को बेहोशी के हालत में अस्पताल पहुंचाय। जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एंबुलेंस के लिए कई बार कॉल किया गया लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचा। अगर समय पर एंबुलेंस पहुंचा होता तो शायद उन लोगों की भी जान बच जाती।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here