Home Bihar सुशील मोदी ने नीतीश को लेकर किया बड़ा खुलासा, आप भी जानिए

सुशील मोदी ने नीतीश को लेकर किया बड़ा खुलासा, आप भी जानिए

0
सुशील मोदी ने नीतीश को लेकर किया बड़ा खुलासा, आप भी जानिए

[ad_1]

नीलकमल, पटना: क्या बिहार में विकास के जो काम अब तक हुए हैं उसमें खर्च होने वाली 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की है ? क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं इसलिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बिहार में किए जा रहे काम दिखाई नहीं दे रहा ? क्या लालू प्रसाद यादव की संगत की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब खुलकर तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर गए हैं ? यह आरोप किसी और नहीं बल्कि नीतीश कुमार के पुराने मित्र और सहयोगी रहे सुशील कुमार मोदी ने लगाए हैं।

बिगड़ गए हैं नीतीश कुमार : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की संगत ने नीतीश कुमार को बिगाड़ कर रख दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को कुर्सी का मोह और आंखों में पीएम बनने के सपने भरे होने से बिहार के मुख्यमंत्री को सबसे तेज विकास करने वाली केंद्र सरकार के काम नहीं दिखते। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि क्या करोड़ों देशवासियों ने बिना काम किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सेवा का मौका दिया ?

आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से पूछा सवाल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से सवाल किया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से पूछा कि वे यह बताएं बिहार में फोरलेन सड़कों का जाल और नदियों पर महासेतु का निर्माण क्या केंद्र सरकार के बिना सम्भव था? सुशील मोदी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने 8000 करोड़ की लागत से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण कर इसे फिर चालू कराया। इसके अलावा पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को ऋण दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी। लेकिन नीतीश कुमार ने ट्वीट करके भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद नहीं दिया।

शराबबंदी पर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से कर दी यह मांग, क्या CM मानेंगे अपने पुराने मित्र की बात?

केंद्रीय योजना में रोड़े अटकाते हैं नीतीश कुमार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार केंद्र पर काम न करने का अनर्गल आरोप लगाते हैं। इसके अलावा दूसरी तरफ केंद्रीय योजनाओं में रोड़ा अटकाते हैं, ताकि प्रधानमंत्री को कोई श्रेय न मिल जाए। सुशील मोदी ने कहा कि बिहटा-पूर्णिया में एयरपोर्ट विस्तार, दरभंगा में एम्स और विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्र सरकार बजट का प्रावधान कर चुकी है। लेकिन राज्य सरकार जमीन नहीं दे पा रही है।

Bihar में 90% हिंदू छात्र वाले स्कूलों पर भी Nitish Kumar का तुगलकी फरमान लागू, इसे वापस ले सरकार: सुशील मोदी

नीतीश की वजह से नागालैंड में हो गया सफाया

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को न केंद्र का काम दिखता है, न वे उसे काम करने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ही नहीं, देश के 12 से ज्यादा राज्यों में क्या भाजपा सरकारें बिना काम किये दूसरी-तीसरी बार सत्ता में लौटी हैं? हाल में त्रिपुरा, मणिपुर, असम और गुजरात में भाजपा काम के बूते ही सत्ता में लौटी। उधर नीतीश कुमार की कामकाजी पार्टी नगालैंड में साफ हो गई।

1

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here