Home Bihar सुअर पालन से कमाएं लाखों रुपये, बिहार सरकार दे रही SC-ST किसानों को बढ़ावा, पढ़ें डिटेल

सुअर पालन से कमाएं लाखों रुपये, बिहार सरकार दे रही SC-ST किसानों को बढ़ावा, पढ़ें डिटेल

0
सुअर पालन से कमाएं लाखों रुपये, बिहार सरकार दे रही SC-ST किसानों को बढ़ावा, पढ़ें डिटेल

[ad_1]

रिपोर्ट- रविकांत कुमार

मधेपुरा. बिहार में सुअर को देखकर लोग भाग खड़े होते हैं या फिर सुअर को भगा देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई इलाके में बड़े पैमाने पर सुअर की फार्मिंग भी की जाती है. इसका मांस बड़े पैमाने पर बेचा जाता है. इसे देखते हुए अब कृषि विभाग भी बकरी या कुकुट पालन की तर्ज पर सुअर पालन को बढ़ावा दे रहा है. इसके तहत जिले के SC/ST किसानों के कृषि विभाग के आत्मा से प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें सुअर भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिसे पालकर वे लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार की यह योजना कोसी बेसिन विकास परियोजना अंतर्गत चलाई जा रही है. अगर आप भी सुअर पालन कर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं कि कृषि विभाग के आत्मा से संपर्क कर सकते हैं.

किसानों को दिया जाएगा एक नर और दो मादा सुअर
प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों को सुअर का घर निर्माण, उसकी देखरेख, उसका भोजन और बीमारियों व उसके इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया. ताकि सुअर पालन के दौरान परेशानियों से समय रहते निपटा जा सके. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि कोसी बेसिन डेवलपमेंट योजना के तहत जिले के SC/ST वर्ग के किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए आत्मा परियोजना के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. अभी जिले के 60 किसानों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद उन्हें एक नर और दो मादा सुअर उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रशिक्षण से मिलेगा लाभ
वहीं प्रशिक्षण ले रहे किसानों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब हम लोग भी आर्थिक रूप से सबल हो पाएंगे. उन लोगों ने कहा कि जानकारी के अभाव में व्यवसायिक तौर पर सुअर पालन नहीं कर पा रहे थे. लेकिन प्रशिक्षण के बाद उम्मीद है कि हम लोग बेहतर सुअर पालन कर पाएंगे.

टैग: बिहार सरकार, बिहार के समाचार, सीएम नीतीश कुमार, किसान कहानी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here