Home Bihar सीवान में बाइक लूट के दौरान सोनार का मर्डर: जाम लगा रहे परिजन बोले यूपी जैसी पुलिस बनाएं बिहार के भी नए डीजीपी

सीवान में बाइक लूट के दौरान सोनार का मर्डर: जाम लगा रहे परिजन बोले यूपी जैसी पुलिस बनाएं बिहार के भी नए डीजीपी

0
सीवान में बाइक लूट के दौरान सोनार का मर्डर: जाम लगा रहे परिजन बोले यूपी जैसी पुलिस बनाएं बिहार के भी नए डीजीपी

[ad_1]

सीवान में सोनार की मौत के बाद अस्पताल में जुटी भीड़ ने किया प्रदर्शन।

सीवान में सोनार की मौत के बाद अस्पताल में जुटी भीड़ ने किया प्रदर्शन।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिन-रात गांवों में घूमकर सोना-चांदी के आभूषण का ऑर्डर लेने वाले सोनार लाल बाबू सोनी की सीवान में बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। जिले के आंदर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लाश के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा एक बेटी और दिव्यांग बेटे के बाप को मारने वाले को बिहार पुलिस तुरंत पकड़कर सजा दिलाए। यूपी की तरह बिहार के नए डीजीपी यहां की पुलिस को भी बनाएं, ताकि एक मोड़ पर कांड हो तो दूसरे मोड़ पर अपराधी पकड़ा जाए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि मृतक के परिवार में अब दाल-रोटी के लाले पड़ेंगे, इसलिए सरकार उसकी हर तरह से मदद करे।

इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत, बेटी और दिव्यांग बेटा सन्न
अपराधियों की गोली से जान गंवाने वाले लाल बाबू सोनी के रिश्तेदार सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि खून-पसीना जलाकर उसने नई बाइक खरीदी थी। इसी बाइक पर गांवों से सोना-चांदी का कारोबार करने जाते थे। साथ में कुछ जेवरात लेकर सोमवार शाम करीब 5 बजे गायघाट वाली दुकान से आंदर की तरफ लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे इतवार ग्राम के पास पहुंचे होंगे कि झाड़ियों के अंदर से अपराधी निकले और बाइक व सामान छीनने लगे। विराेध करने पर अपराधियों ने लाल बाबू को गोली मार दी। स्व. सामदेव प्रसाद सोनी के बेटे लाल बाबू के घर में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक दिव्यांग बेटा ही है। अब उनका जीवन नरक हो गया है। परिवार के लिए सरकार को आर्थिक मदद के साथ कुछ और भी बेहतर सोचना होगा, क्योंकि सरकार और पुलिस का इकबाल नहीं होने के कारण ही बाइक लूट के लिए अपराधी हत्या तक आसानी से कर दे रहे हैं। हत्या के बाद परिजनों के बीच लाल बाबू की बेटी और दिव्यांग बेटे कभी रोते, कभी गुमसुम हो जाते दिखे।

नई बाइक लूटते समय अपराधी पुरानी छोड़ गए
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिहार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि हमारे बगल में उत्तर प्रदेश है। वहां जाकर बिहार पुलिस को सीखना चाहिए। एक मोड़ पर अपराधी कांड करे तो दूसरे मोड़ पर पकड़ा जाता है। पुलिस इस हत्याकांड के अपराधी को पकड़े। नए डीजीपी आए हैं, परिजन उनसे भी मिलेंगे। उनसे कहेंगे कि पुलिस को सीखने की जरूरत है तो यूपी भेजें। घटना के बाद आंदर थाना की पुलिस ने बताया कि अपराधी नई बाइक लूटते समय पुरानी छोड़ गए हैं। उस बाइक के आधार पर पहचान का प्रयास किया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अभी नहीं हो सकी है।

विस्तार

दिन-रात गांवों में घूमकर सोना-चांदी के आभूषण का ऑर्डर लेने वाले सोनार लाल बाबू सोनी की सीवान में बाइक लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। जिले के आंदर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लाश के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा एक बेटी और दिव्यांग बेटे के बाप को मारने वाले को बिहार पुलिस तुरंत पकड़कर सजा दिलाए। यूपी की तरह बिहार के नए डीजीपी यहां की पुलिस को भी बनाएं, ताकि एक मोड़ पर कांड हो तो दूसरे मोड़ पर अपराधी पकड़ा जाए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि मृतक के परिवार में अब दाल-रोटी के लाले पड़ेंगे, इसलिए सरकार उसकी हर तरह से मदद करे।

इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत, बेटी और दिव्यांग बेटा सन्न

अपराधियों की गोली से जान गंवाने वाले लाल बाबू सोनी के रिश्तेदार सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि खून-पसीना जलाकर उसने नई बाइक खरीदी थी। इसी बाइक पर गांवों से सोना-चांदी का कारोबार करने जाते थे। साथ में कुछ जेवरात लेकर सोमवार शाम करीब 5 बजे गायघाट वाली दुकान से आंदर की तरफ लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे इतवार ग्राम के पास पहुंचे होंगे कि झाड़ियों के अंदर से अपराधी निकले और बाइक व सामान छीनने लगे। विराेध करने पर अपराधियों ने लाल बाबू को गोली मार दी। स्व. सामदेव प्रसाद सोनी के बेटे लाल बाबू के घर में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक दिव्यांग बेटा ही है। अब उनका जीवन नरक हो गया है। परिवार के लिए सरकार को आर्थिक मदद के साथ कुछ और भी बेहतर सोचना होगा, क्योंकि सरकार और पुलिस का इकबाल नहीं होने के कारण ही बाइक लूट के लिए अपराधी हत्या तक आसानी से कर दे रहे हैं। हत्या के बाद परिजनों के बीच लाल बाबू की बेटी और दिव्यांग बेटे कभी रोते, कभी गुमसुम हो जाते दिखे।

नई बाइक लूटते समय अपराधी पुरानी छोड़ गए

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिहार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि हमारे बगल में उत्तर प्रदेश है। वहां जाकर बिहार पुलिस को सीखना चाहिए। एक मोड़ पर अपराधी कांड करे तो दूसरे मोड़ पर पकड़ा जाता है। पुलिस इस हत्याकांड के अपराधी को पकड़े। नए डीजीपी आए हैं, परिजन उनसे भी मिलेंगे। उनसे कहेंगे कि पुलिस को सीखने की जरूरत है तो यूपी भेजें। घटना के बाद आंदर थाना की पुलिस ने बताया कि अपराधी नई बाइक लूटते समय पुरानी छोड़ गए हैं। उस बाइक के आधार पर पहचान का प्रयास किया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अभी नहीं हो सकी है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here