Home Bihar सीमा की मदद में खड़े हुए सोनू सूद, अब कूदते-फांदते दोनों पांवों से स्कूल जा पाएगी ‘दिव्यांग’ बच्ची

सीमा की मदद में खड़े हुए सोनू सूद, अब कूदते-फांदते दोनों पांवों से स्कूल जा पाएगी ‘दिव्यांग’ बच्ची

0
सीमा की मदद में खड़े हुए सोनू सूद, अब कूदते-फांदते दोनों पांवों से स्कूल जा पाएगी ‘दिव्यांग’ बच्ची

[ad_1]

नोएडा. 10 बरस की वह बच्ची अब तक अपने एक पांव पर कूद-कूद कर स्कूल जाती थी, लेकिन अब खुशी से कूदते-फांदते दोनों पांवों से वह स्कूल जाएगी. सीमा को यह भरोसा लाखों लोगों की मदद कर चुके एक्टर सोनू सूद ने दी है. उन्होंने अब बिहार की 10 साल की उस बच्ची सीमा की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जिसने एक हादसे में अपना पांव गवां दिया था. सीमा की ख्वाहिश है कि खुद इतनी पढ़ाई कर ले कि बाद में गरीब बच्चों को भी पढ़ा सके. हालांकि मीडिया में स्टोरी आने के बाद जमुई के जिलाधिकारी ने एक ट्राइसाइकिल उसे उपहार स्वरूप भेंट की है.

सोनू सूद ने जमुई की सीमा की मदद की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- अब यह अपने एक नहीं, दोनों पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया.

Divyang girl, disabled girl, Sonu Sood, Sonu Sood sent ticket, Girl child will get artificial feet, Sonu Sood will bear the cost, Effect of News18 news, News18 Impact, Social Media, Viral News, Viral Video, Jamui News, Bihar News, Bihar Ki Latest News, Hindi News, CM Nitish Kumar, दिव्यांग बच्ची, सोनू सूद, सोनू सूद ने टिकट भेजा, बच्ची को मिलेगा नकली पांव, सोनू सूद वहन करेंगे खर्च, न्यूज18 की खबर का असर, न्यूज18 इम्पैक्ट, सोशल मीडिया, वायरल समाचार, वायरल वीडियो, जमुई समाचार, बिहार समाचार, बिहार की ताजा खबरें, हिंदी समाचार

सोनू सूद के ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जिसमें उन्होंने टिकट भेजे जाने की बात कही.

आपको बता दें कि जमुई की 10 वर्षीय महादलित दिव्‍यांग बच्ची सीमा के संघर्ष और कठिनाइयों की कहानी न्यूज18 ने प्रमुखता से दिखाई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि सीमा एक पांव से कूद-कूदकर रोजाना 500 मीटर से ज्‍यादा दूरी तय कर अपने स्‍कूल पहुंचती है. सीमा की खबर प्रकाशित होने के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसके बाद शासन-प्रशासन के साथ ही अन्‍य लोग और संगठन भी उसकी मदद में आगे आए. जमुई के कलेक्‍टर ने बुधवार को सीमा के घर पहुंचकर उसे एक ट्राइसाइकिल भेंट की. साथ ही कई तरह के और भी वादे किए. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी सीमा की ओर मदद का हाथ बढ़ाया. इन सबके बीच सीमा ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से भावुक आग्रह करते हुए कहा, ‘सीएम अंकल मुझे पढ़ना है…मुझे आगे बढ़ना है. मेरी मदद कीजिए…’

सीमा के संघर्ष की यह कहानी एक्टर सोनू सूद तक भी पहुंची. उन्होंने तुरंत इस बच्ची का ख्याल किया और उसकी मदद में आगे आ गए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर उसकी मदद में सामने आने की बात लिखी और कहा कि वे सीमा के लिए टिकट भेज रहे हैं और अब दोनों पांवों पर चलने का वक्त आ गया है.

टैग: बिहार के समाचार, जमुई समाचार, सोनू सूद न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here