Home Bihar सीबीआई की पूछताछ पर तेजस्वी ने बताया बीजेपी की तकलीफ

सीबीआई की पूछताछ पर तेजस्वी ने बताया बीजेपी की तकलीफ

0
सीबीआई की पूछताछ पर तेजस्वी ने बताया बीजेपी की तकलीफ

[ad_1]

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) के पटना स्थित आवास पर सीबीआई के पहुंचने और पूछताछ करने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने कहा कि यह सिलसिला 2024 तक यह सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सब लोग तरक्की करें। बिहार और पूरे देश में अमन-चैन सुख शांति रहे। भाईचारे का माहौल बना रहे। वहीं, राबड़ी देवी से पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि किसी को क्या तकलीफ है, ये हम जानते हैं। जिस दिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी, उसी दिन यह संकेत आ गया था। यह सब चलता रहेगा।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि हर महीने आने से बेहतर हमारे घर दफ्तर खोल लें। वहीं, पूछताछ से पहले समन भेजे जाने को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है। वह होती है। इससे पहले उन्हें समन भेजा गया था लेकिन सभी लोग जानते हैं कि यह होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सात महीने पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनी है, हमने उसी दिन कह दिया था कि ये शांति से नहीं रहेंगे।

इंटरनल सर्वे में बीजेपी की स्थिति खराब

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर दिए जवाब में कहा कि बीजेपी को चिंता तो होगी ही। इंटरनल सर्वे हुआ है। बिहार से काफी खराब रिपोर्ट आई है। तेजस्वी यादव ने सीबीआई के छापों पर कहा कि जब हम छोटे थे, तब से छापे देखते आ रहे हैं। इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ना है। वहीं, कर्नाटक के बीजेपी विधायक के घर से करोड़ों रुपये के कैश बरामद होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके यहां लाखों-करोड़ों रुपये कैश पकड़े गए हैं। ये तो रिकॉर्ड में है।

बीजेपी पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कोई केंद्र में मंत्री हो या बिहार का मंत्री हो, क्या कोई नौकरी दे सकता है। तेजस्वी ने कहा कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आईना दिखाने वालों के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी कार्रवाई कर रही है।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here