
[ad_1]
अब महंगाई लगती है भौजाई: तेजस्वी

डिप्टी सीएम यादव ने भाजपा या किसी अन्य दल का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र में खेला कर रहे थे। हमलोग यहां खेला कर दिए। भाजपा एवं केंद्र की नरेंद्र सरकार का जिक्र किए बगैर उन्होंने कहा कि वे लोग हर वर्ष 2 करोड़ को नौकरी देने, हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने एवं एक भी झोपड़ी नहीं रहने देने की बात कह रहे थे। पहले उन लोगों को महंगाई डायन लगती थी और अब भौजाई लगने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ और निचले स्तर की राजनीति की है।
डिप्टी सीएम ने हिंदुओं को पढ़ाया पाठ

डिप्टी सीएम यादव ने हिंदुओं को पाठ भी पढ़ाया, पर अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा, यह बिहार की धरती है। असली हिंदू हर धर्म का मान-सम्मान करता है। कुछ होता है, तो नुकसान सिर्फ युवाओं का होता है। उन्होंने युवाओं से पूछा कि कलम चाहिए या तलवार? अमन रहेगा तो यहां आएंगे। अन्यथा कहेंगे कि यहां के लोग धर्म को लेकर लड़ते हैं।
जंगलराज बोलकर किया जा रहा बिहार को बदनाम

धार्मिक मंच से तेजस्वी यादव ने विपक्षी पार्टि बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जंगलराज बोलकर बाहर में बिहार को बदनाम कर रहे हैं। मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि सीता का हरण करने वाला साधु के ही वेश में आया था। फिर कुछ लोग बहुरूपिया बनकर घूम रहे है। ऐसे लोगों से सतर्क रहना है।
विधान परिषद सभापति ने सरकार की खोली पोल

विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने राज्य सरकार की पोल खोल दी। उन्होंने ऐसी बातें बोल दी, जिसे विपक्षी पार्टियां बराबर बोलती रही हैं। मंच पर डिप्टी सीएम एवं मंत्री आलोक मेहता की मौजूदगी ने ठाकुर ने कहा कि बिहार में उद्योग की कमी है। उद्योग नहीं लगे हैं। इससे रोजगार के अवसर नहीं बढ़ सके। सरकार इसकी (उद्योग) की भरपाई पर्यटन विभाग के स्तर से पूरा कर सकती है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे सरकार

उन्होंने डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री यादव की ओर मुखातिब होकर कहा कि बिहार में चार धर्मों की उत्पत्ति है। इस लिहाज से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। अन्य राज्यों में उद्योग की अपेक्षा यहां के पर्यटन/धार्मिक स्थल अधिक लाभकारी होंगे। कहा कि देश की एक भी महिला नहीं होगी, जो जानकी की धरती सीतामढ़ी आना नहीं चाहेंगी। अधिक से अधिक पर्यटकों बिहार में आये, इसके लिए अधिक खर्च भी नही करना पड़ेगा। सिर्फ रास्ता, सुरक्षा एवं उनके रहने की व्यवस्था करनी है।
अच्छे दिन आएंगे

इधर, डिप्टी सीएम यादव ने भी पर्यटन विभाग के बीते दिनों की बुरे हाल पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पहले विभाग के पास राशि खर्च करने की कोई योजना नहीं थी, कोई रूपरेखा नहीं थी। बजट का पैसा किस मद में खर्च हो, इसकी योजना नहीं थी। उनके पर्यटन मंत्री बनने के बाद योजनाएं बन रही हैं और काम भी हो रहा है।
[ad_2]
Source link