Home Bihar वैशाली: ऊपर एक असली नोट, नीचे कागज की गड्डी… वैशाली में रुपए के फर्जीवाड़े का नया ‘खेल’

वैशाली: ऊपर एक असली नोट, नीचे कागज की गड्डी… वैशाली में रुपए के फर्जीवाड़े का नया ‘खेल’

0
वैशाली: ऊपर एक असली नोट, नीचे कागज की गड्डी… वैशाली में रुपए के फर्जीवाड़े का नया ‘खेल’

[ad_1]

वैशाली: वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में छापेमारी करने गई पुलिस तब अचंभित हो गई, जब दो सूटकेस भरे नोट पुलिस ने पकड़े। करोड़ों के नोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करने गई थी। लेकिन जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो नोट के हर बंडल के ऊपर सिर्फ एक नोट असली था। बाकी कागज के बंडल थे। पुलिस ने ऐसे दो सूटकेस बरामद किए हैं। वहीं मौके से एक नोट गिनने का मशीन भी बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कोलकाता के एक व्यवसायी से भी पूछताछ की जा रही है, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की थी।

नोट की जगह थे कागज के बंडल

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले गोपाल मित्तल ने पुलिस को बताया था कि एक प्रॉपर्टी डीलिंग के काम से आए थे। इसी बीच उनका पैसा लेकर उन्हें गाड़ी से धक्का दे दिया गया। इसकी शिकायत लेकर वह सराय थाना पहुंचे थे। इसके बाद सराय थाना की पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो दो बैग मिले। इनमें नोट की जगह कागज के बंडल थे, जिनके ऊपर केवल एक असली नोट था। पुलिस इस विषय पर भी जांच कर रही है कि यह पूरा मामला पैसे का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भी हो सकता है।

मुजफ्फरपुर में 40 हजार की नकली करेंसी जब्त, एक युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के व्यवसायी ने की थी शिकायत: थानाध्यक्ष

इस मामले पर सराय थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले गोपाल मित्तल ने शिकायत की थी कि उनके साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का एक काम हुआ था। इसके बाद उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया था। उनकी शिकायत पर पुलिस सराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक घर में छापेमारी करने पहुंची थी। जहां से दो सूटकेस भर के रुपए होने की सूचना थी। लेकिन सभी रुपए के बंडल में एक नोट असली थे। बाकी कागज के बंडल बनाए हुए थे। 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here