Home Bihar सावधान! एटीएम केंद्रों पर डेबिट कार्ड बदलने वाले कई गिरोह एक्टिव, मदद के बहाने बना रहे निशाना

सावधान! एटीएम केंद्रों पर डेबिट कार्ड बदलने वाले कई गिरोह एक्टिव, मदद के बहाने बना रहे निशाना

0
सावधान! एटीएम केंद्रों पर डेबिट कार्ड बदलने वाले कई गिरोह एक्टिव, मदद के बहाने बना रहे निशाना

[ad_1]

हाइलाइट्स

पलक झपकते बदल लेते हैं आपका डेबिट कार्ड.
गोपालगंज में लगातार सक्रिय होता जा रहा गिरोह.
हाल में महिला समेत पांच बैंक ग्राहक बने शिकार.

गोपालगंज. सावधान! यदि आप भी गोपालगंज शहर के एटीएम केंद्रों में अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेते हैं, तो आपका भी बैंक खाता खाली हो सकता है. मदद के बहाने एटीएम केंद्र पर खड़े साइबर ठग आपका डेटिट कार्ड बदल लेंगे और बदले में दूसरा वैसा ही एटीएम कार्ड आपको थमा देंगे. जिसका आपको पता भी नहीं लगेगा. कुछ मिनट बाद आपके खाते से पैसा गायब होने का एसएमएस आएगा. ये सायबर ठग किसी दूसरे एटीएम केंद्र पर जाकर आपके खाते से पूरी राशि निकाल लेते हैं. खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को ये ठग अपना निशाना बनाते हैं. इसी तरह की ठगी की शिकार गोपालगंज शहर में हाल के दिनों में महिला समेत पांच बैंक ग्राहक हुए हैं.

केस-1: महिला का डेबिट कार्ड बदल रुपए निकाले- नगर थाने के हरखुआ मोहल्ले की रहनेवाली शबनम परवीन थावे रोड स्थित एसबीआइ एटीएम से सात दिसंबर 2022 को पैसा निकालने पहुंची थीं. एटीएम केंद्र पर साइबर ठग पहले से खड़े थे. महिला को हेल्प करने के बहाने डेबिट कार्ड लिया और बदलकर दूसरा थमा दिया. कुछ के बाद मैसेज आया कि खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मामला नगर थाने में दर्ज हुआ, लेकिन अबतक साइबर ठगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

केस-2: युवक का एटीएम बदलकर दूसरा थमाया
नगर थाने के बसडिला गांव निवासी राजेश कुमार 19 दिसंबर 2022 को थावे रोड़ स्थित एसबीआइ बैंक की एटीएम में कैश निकालने गया, जहां पहले से मौजूद सायबर ठगों ने अपनापन दिखाते हुए मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड लिया और पिन नंबर पूछने के बाद दूसरा एटीएम कार्ड बदलकर थमा दिया. एटीएम केंद्र से जब पैसा नहीं निकला तो युवक घर पहुंचा, तबतक मैसेज आया कि उसके खाते से 38 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी. मामले में नगर थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई.

आपके शहर से (गोपालगंज)

अनजान व्यक्ति से मदद नहीं मांगें
नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में कई मामले सामने अए हैं, जिनमें एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का मामला है. सीसीटीवी से साइबर ठगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. ग्राहक को भी सतर्क और सावधान रहना होगा. एटीएम केंद्र पर अनजान व्यक्ति से कभी भी मदद नहीं लेनी चाहिए, कोई दिक्कत होने पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से मदद ले सकते हैं.

टैग: एटीएम कार्ड, बैंकिंग धोखाधड़ी, बिहार के समाचार, साइबर धोखाधड़ी, धोखाधड़ी का मामला, Gopalganj news, Gopalganj Police

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here