Home Bihar समाधान यात्रा: गांव में नहीं पहुंचे CM नीतीश कुमार तो भड़के लोग, पोस्टर फाड़ा फिर लगाई आग

समाधान यात्रा: गांव में नहीं पहुंचे CM नीतीश कुमार तो भड़के लोग, पोस्टर फाड़ा फिर लगाई आग

0
समाधान यात्रा: गांव में नहीं पहुंचे CM नीतीश कुमार तो भड़के लोग, पोस्टर फाड़ा फिर लगाई आग

[ad_1]

हाइलाइट्स

बिहार में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा चल रही है
सीतामढ़ी जिले के लोगों ने शुक्रवार को बवाल काटा
लोग सीएम के ना आने और शिकायत नहीं पहुंचा पाने के कारण गुस्से में थे

सीतामढ़ी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है. सीएम के समाधान यात्रा के दौरान सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के बेरबास गांव में लोगों का गुस्सा मुख्यमंत्री के प्रति दिखा. लोगों ने बेरवास पंचायत भवन में लगाए गए तमाम सरकारी पोस्टर को क्षतिग्रस्त करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. गुस्साये लोग घंटों मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. दरअसल समाधाना यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेरवास पंचायत में आना था. इसको लेकर तैयारी पहले से की जा चुकी थी. पूरे गांव में सोलर प्लेट के जरिए लाइटें लगाई गई थी.

गांव की पंचायत भवन का रंग रोगन किया गया था. इतना ही नहीं पूरे गांव में सरकार की उपलब्धियों के पोस्टर भी लगाए गए थे लेकिन ऐन वक्त पर यहां सीएम के कार्यक्रम  को स्थगित कर दिया गया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बैनर पोस्टर सभी को फाड़ डाला. गौरतलब है कि सीतामढ़ी में पिछले एक सप्ताह से सीएम के समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक महकमा लगातार तैयारियों में भिड़ा था. कई ऐसे जगहों पर भी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई थी यहां समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार नहीं पहुंच सके.

डुमरा प्रखंड के बेलवा आस और डुमरा प्रखंड के राघोपुर बखरी गांव में भी मुख्यमंत्री को जाना था. राघोपुर बखरी गांव में स्थित दलित टोला में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंच सके. इसके अलावा बेडवास गांव के लोग भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगातार प्रतीक्षा में थे. कई ऐसे लोग थे जिनको अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रू-बरू कराना था लेकिन कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द कर दिए जाने के कारण गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

टैग: बिहार के समाचार, Nitish kumar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here