Home Bihar बिहार: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो खुद पर मिट्टी तेल डाल कमरे में बंद हुआ पति, पुलिस पहुंची तो….

बिहार: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो खुद पर मिट्टी तेल डाल कमरे में बंद हुआ पति, पुलिस पहुंची तो….

0
बिहार: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो खुद पर मिट्टी तेल डाल कमरे में बंद हुआ पति, पुलिस पहुंची तो….

[ad_1]

हाइलाइट्स

पति-पत्नी के बीच विवाद की ये घटना जमुई जिले की है
पति ने जब खुदकुशी की कोशिश की तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शख्स की जान बचाई

जमुई. पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक के किस्से रोजना सुनने और देखने को मिलते हैं. लेकिन अगर खाना जैसी बात को लेकर कोई पति खुदकुशी की कोशिश कर ले तो आप क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को बिहार से आया जहां पत्नी द्वारा खाना बनाने में विलंब मात्र करने से उपजे विवाद में एक शख्स ने खुदकुशी करने की ठान ली. फिर क्या था उसने खुद को केरोसिन से भिगोया और माचिस की डिबिया लेकर कमरे में बंद हो गया

मामला जमुई जिला से जुड़ा है जहां नगर थाना पुलिस की डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना को टालते हुए शहर में खुदकुशी को रोक एक शख्स की जान बचा ली. दरअसल कल्याणपुर मोहल्ले के रामू राम नाम के एक शख्स ने पत्नी के साथ विवाद के बाद अपनी जान देने के लिए ये सब किया था. गुस्से में शख्स की खुदकुशी की इस कोशिश के बारे में किसी ने डायल 112 को फोन कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शख्स रामू राम को जान बचा कर थाने ले आई.

जानकारी के अनुसार खाना नहीं बनाने के कारण शख्स का पत्नी के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच में कहा सुनी हुई थी. बाद में पति-पत्नी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया.  35 वर्षीय रामु राम ठेला चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, रामू राम के दो छोटे छोटे लड़के भी हैं. गुस्सैल किस्म के रामू राम का पत्नी के साथ शुक्रवार को विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी ने घर में खाना नहीं बनाया था.

शाम को जब वह वापस घर आया और रामू ने देखा कि खाना नहीं बना है, तब उसका विवाद और बढ़ गया और फिर पत्नी के साथ बहस करने के बाद अपनी जान देने का मन बना लिया. घर में रखे केरोसिन तेल शरीर पर डाल माचिस लेकर एक कमरे में बंद हो गया. डायल 112 को जैसे ही सूचना मिली कल्याणपुर मोहल्ले के रामू राम के घर पहुंच कर, जिस कमरे में वह बंद था उसका दरवाजा तोड़ उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस जब कमरे में पहुंची थी, तब रामू राम का शरीर किरासन तेल से भीगा हुआ था और हाथ में माचिस का बॉक्स था. पुलिस के तत्परता और एक शख्स की जान बचाने की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

बाद में पुलिस की टीम रामू राम और उसकी पत्नी को लेकर थाने ले आई जहां दोनों के बीच विवाद ना करने का सलाह दिया गया. नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि डायल 112 की टीम को किसी ने फोन कर इस बारे में जानकारी दी थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शख्स को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया है, दोनों पति-पत्नी दोनों को लेकर पुलिस थाने ले आए जहां उन्हें समझा-बुझाकर घर भेजा जा रहा है.

टैग: बिहार के समाचार, पति पत्नी विवाद, Jamui news, आत्महत्या प्रयास

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here