Home Bihar शिकायत मिलते ही वैशाली पहुंचे CM नीतीश कुमार, गंडक नदी की चौड़ाई कम होने पर जताई जिंता, सिल्ट हटाने का दिया निर्देश

शिकायत मिलते ही वैशाली पहुंचे CM नीतीश कुमार, गंडक नदी की चौड़ाई कम होने पर जताई जिंता, सिल्ट हटाने का दिया निर्देश

0
शिकायत मिलते ही वैशाली पहुंचे CM नीतीश कुमार, गंडक नदी की चौड़ाई कम होने पर जताई जिंता, सिल्ट हटाने का दिया निर्देश

[ad_1]

हाजीपुर: गंडक नदी के किनारे हो रहे कटाव की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अचानक वैशाली के दौरे पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ लालगंज के बलहा बसंता में गंडक नदी के किनारे हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया। वैशाली जिला में पिछले साल बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई थी। इस बार वैशाली जिला में बाढ़ से लोगों को निजात मिले, इसके लिए प्रशासन पहले से सजग है। लालगंज के बलहा बसंता में गंडक नदी के किनारे हो रहे तेज कटाव की शिकायत सरकार से की गई थी। शिकायत मिलने पर अधिकारी कटाव निरोधक कार्यों में जुट गए थे।


कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश
इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंडक नदी किनारे हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण करने का अचानक मन बनाया और वैशाली जिला के लालगंज के बलहा बसंता गंडक नदी के किनारे हो रहे कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण करने पहुंच गए। मुख्यमंत्री के साथ जलसंसाधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

नदी की चौड़ाई कम होने पर सीएम ने चिंता जतायी
मुख्यमंत्री ने गंडक नदी के दूसरी तरफ सिल्ट जमा होने और नदी की चौड़ाई कम होने पर चिंता जतायी है। मुख्यमंत्री ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंडक नदी में दूसरी तरफ जमा सिल्ट को काट कर हटाया जाए। इससे गंडक नदी की चौड़ाई और गहराई बढ़ सके। नदी की चौड़ाई और गहराई बढ़ने से तटबंध पर जल प्रवाह का दबाव कम होगा और तटबंध सुरक्षित रहेगा। साथ ही नदी के किनारे कटाव भी रुकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here