Home Bihar शराब बेचने का विरोध करने से पहले पढ़ लें ये खबर

शराब बेचने का विरोध करने से पहले पढ़ लें ये खबर

0
शराब बेचने का विरोध करने से पहले पढ़ लें ये खबर

[ad_1]

आरा: भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां शराब बेचने का विरोध करने पर दो दोस्तों को गोली मार दी गई। दोनों की स्थिति काफी गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। गोली लगते हैं दोनों खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। जानकारी के अनुसार पीड़ितों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी लक्ष्मण साह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं उसी गांव के निवासी कमलेश ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार शामिल है। इसमें कुंदन कुमार को एक गोली दाहिने साइड कमर और एक गोली बाये पैर में घुटने के नीचे लगी है।

दो दोस्तों को मारी गोली

वहीं राहुल कुमार को एक गोली दाहिने साइड पेट में लगी है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अपने दल-बल के साथ पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। राहुल कुमार ने बताया कि गांव के ही चार लोग गांव में ही स्थित मंदिर के पास शराब बेचते हैं। मंदिर के पास से सुबह-शाम महिलाओं का गुजरना होता है। महिलाओं से शराबी छेड़खानी करते हैं। शनिवार की रात जब दोनों दोस्तों ने शराब बेचने का विरोध किया। उसके बाद शराब माफिया ने उन्हें गोली मार दी।

Ara News : मारपीट की घटना के 11 महीने बाद FIR, बिहिया के पूर्व थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसवालों पर प्राथमिकी, जानें पूरा मामला

पुलिस ने शुरू की जांच

जख्मी राहुल कुमार ने गांव के ही संतोष कुमार,रोशन कुमार उर्फ लालू ,संपूर्ण कुमार उर्फ छोटू एवं संजय कुमार चौधरी उर्फ दारा पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर अवैध शराब कारोबारियों का मनोबल बहुत बड़ा हुआ है। प्रशासन कुछ भी करवाई नहीं करती है। खुलेआम शराब की बिक्री जारी है। घटना के संदर्भ में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here