
[ad_1]
दो दोस्तों को मारी गोली
वहीं राहुल कुमार को एक गोली दाहिने साइड पेट में लगी है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अपने दल-बल के साथ पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। राहुल कुमार ने बताया कि गांव के ही चार लोग गांव में ही स्थित मंदिर के पास शराब बेचते हैं। मंदिर के पास से सुबह-शाम महिलाओं का गुजरना होता है। महिलाओं से शराबी छेड़खानी करते हैं। शनिवार की रात जब दोनों दोस्तों ने शराब बेचने का विरोध किया। उसके बाद शराब माफिया ने उन्हें गोली मार दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
जख्मी राहुल कुमार ने गांव के ही संतोष कुमार,रोशन कुमार उर्फ लालू ,संपूर्ण कुमार उर्फ छोटू एवं संजय कुमार चौधरी उर्फ दारा पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर अवैध शराब कारोबारियों का मनोबल बहुत बड़ा हुआ है। प्रशासन कुछ भी करवाई नहीं करती है। खुलेआम शराब की बिक्री जारी है। घटना के संदर्भ में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link