Home Bihar वायरल टीचर के क्लास का सबको होता है इंतज़ार, खेल-खेल में छात्रों को समझा देते हैं सब्जेक्ट

वायरल टीचर के क्लास का सबको होता है इंतज़ार, खेल-खेल में छात्रों को समझा देते हैं सब्जेक्ट

0
वायरल टीचर के क्लास का सबको होता है इंतज़ार, खेल-खेल में छात्रों को समझा देते हैं सब्जेक्ट

[ad_1]

रितेश कुमार

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर के चर्चित शिक्षक बैद्यनाथ रजक छात्रों को खेल-खेल में शिक्षा का पाठ पढ़ाते हैं. अपने इस काबिलियत को लेकर वो हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. लोग उनके पढ़ाने का स्टाइल और बच्चों को जागरूक करते वीडियो को देख कर काफी भावुक हो जाते हैं. बता दें कि, शिक्षक बैद्यनाथ रजक जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में शिक्षक हैं. उनका स्कूल में पढ़ाने के दौरान बच्चों को चक्रवाती तूफान, आंधी और खतरे से बचने को लेकर पढ़ाई व जागरूक करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

लोगों का कहना है कि बैद्यनाथ रजक जिस तरह बच्चों को पढ़ाते हैं, उस तरह अगर अन्य शिक्षक भी छात्रों को पढ़ाई करते हुए जागरूक करें तो बच्चे मन लगाकर पढ़ेंगे. स्कूल जाने से कभी कतराएंगे नहीं. क्योंकि कहीं ना कहीं जिस तरह शिक्षक बैद्यनाथ रजक बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ाते हैं उससे छात्र काफी आकर्षित होते हैं और वो मन लगाकर पढ़ाई करते हैं. स्कूली बच्चे उनके पढ़ाने के स्टाइल को काफी पसंद करते हैं. छात्र शिक्षक बैद्यनाथ रजक से पढ़ना चाहते हैं. क्योंकि कहीं ना कहीं उनके पढ़ाने का अंदाज अपने आप में अलग है. किसी न किसी वीडियो के माध्यम से छात्रों और लोगों को वो जागरूक करते रहते हैं.

अलग तरीके से पढ़ाने से बच्चे नहीं होते हैं बोर

शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बताया कि हमलोगों को चहक प्रोग्राम के दौरान खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की सलाह दी गई थी. इसके बाद से मैंने बच्चों को अनोखे अंदाज में पढ़ाना शुरू किया. बच्चे भी खूब मन लगाकर के पढ़ाई करते हैं. इस दौरान, बैद्यनाथ रजक ने चक्रवाती तूफान से बचने के लिए बच्चों को सलाह दी.

बताया जाता है कि शिक्षक बैद्यनाथ रजक का एक वीडियो पूर्व में भी वायरल हुआ था.जिसमें उस दौरान हमने लोगों को नशे से छुटकारा पाने की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर पुनः गर्मी व तूफान बारिश का मौसम आते ही बच्चों को चक्रवाती तूफान या किसी भी तरह के तूफान आपदा से बचाव को लेकर जागरूक की है इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टैग: बिहार शिक्षा, बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार शिक्षक, Samastipur news, संक्रामक वीडियो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here