
[ad_1]
पटना. वेब सीरीज ‘महारानी’ (Web series maharani) के जरिए कथित रूप से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की कहानी दिखाई गई थी. अब जल्द ही पर्दे पर दिग्गज नेता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) पर बनाई गई फिल्म देखने को मिलेगी. लेकिन फिलहाल यह फिल्म भोजपुरी में बनाई गई है, जिसका ट्रेलर भी तैयार हो चुका है. लालू यादव पर भोजपुरी में बन रही इस फिल्म का नाम ‘ लालटेन’ (Film Lalten) है, जो आरजेडी का चुनाव चिह्न भी है. बता दें कि लालू यादव की शख्सियत ऐसी है कि उनके विरोधी भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं.
फिल्म लालटेन में भोजपुरी अभिनेता यश कुमार (Bhojpuri Actor Yash Kumar) ने लालू यादव का किरदार निभाया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि दर्शक इसे काफी पसंद करेंगे. अभिनेता ने बताया कि लालू यादव के किरदार में पूरी तरह डूबने की उन्होंने कोशिश की है ताकि उनके अपने और लालू यादव को चाहने वालों को ये पसंद आए. फिल्म में बिहार के पूर्व सीएम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रोचक और मनमोहक तरीके से दिखाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में लालू यादव ही नहीं बल्कि राबड़ी देवी के किरदार को भी दिखाया गया है. राबड़ी देवी (Rabri Devi) की भूमिका में अभिनेत्री स्मृति सिन्हा नजर आएंगी. इस फिल्म में लालू यादव के छात्र जीवन की राजनीति से लेकर राबड़ी देवी संग वैवाहिक जीवन और फिर संघर्ष के दिनों की कहानी दिखाई जाएगी.
कहते हैं कि लालू यादव (Lalu yadav politics news) को छात्र राजनीति ने सफल नेता बनाया है. उस दौर में बिहार की राजनीति में आरजेडी प्रमुख की क्या भूमिका थी वह फिल्म के जरिए दर्शकों को दिखाई जाएगी. बिहार के साथ देशभर में उन्होंने कैसे अपनी पहचान बनाई इसे भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: भोजपुरी फिल्म, Lalu Yadav
[ad_2]
Source link