Home Bihar लालू यादव घायल, राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिरे RJD सुप्रीमो, कमर और कंधे में लगी चोट

लालू यादव घायल, राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिरे RJD सुप्रीमो, कमर और कंधे में लगी चोट

0
लालू यादव घायल, राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिरे RJD सुप्रीमो, कमर और कंधे में लगी चोट

[ad_1]

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) घायल हो गए हैं। राजधानी पटना में राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के दौरान लालू यादव का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गए। आनन-फानन में घर में मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लालू के कंधे, कमर और पांव में चोट आई है। डॉक्टर ने लालू यादव का एमआरआई भी कराया है। इसमें कोई गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, चिंता की कोई बात नहीं है। माइनर चोट है। लालू को घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है।


न हड्डी टूटी है और न फ्रैक्चर हुआ है
बताया जाता है कि ये हादसा शनिवार की देर शाम हुआ है। लालू को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट में चलाया गया कि लालू यादव के कंधे की हड्डी टूट गई है तो कहीं पैर में फ्रैक्चर बताया गया। जब एनबीटी.कॉम ने इस मामले की पड़ताल की तो लालू यादव के चोट लगने की बात तो सच निकली लेकिन हड्डी टूटने या फ्रैक्चर होने की बात गलत साबित हुई।

कल जीने से गिरे थे लालू यादव, वे ठीक-ठाक हैं: सूत्र
राजद के विश्वस्त सूत्र और घर के एक आदमी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को कल जीने से गिरने की वजह से चोट लगी थी। लेकिन उन्हें कहीं कोई फ्रैक्चर नहीं है। लालू प्रसाद यादव से आज मुलाकात हुई थी। वे ठीक-ठाक हैं। गिरने की वजह से थोड़ी बहुत चोट लगी है। लेकिन जैसा मीडिया में चलाया गया, वो गलत है। अगर फैक्चर होता या ज्यादा चोट लगी होती तो लालूजी अस्पताल में भर्ती होते।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here