Home Bihar लालू यादव को जेल भेजे जाने पर इमोशनल हुए जीतन मांझी, तेजस्वी-तेजप्रताप और राबड़ी देवी को लेकर कही बड़ी बात

लालू यादव को जेल भेजे जाने पर इमोशनल हुए जीतन मांझी, तेजस्वी-तेजप्रताप और राबड़ी देवी को लेकर कही बड़ी बात

0
लालू यादव को जेल भेजे जाने पर इमोशनल हुए जीतन मांझी, तेजस्वी-तेजप्रताप और राबड़ी देवी को लेकर कही बड़ी बात

[ad_1]

पटना: चारा घोटाले के एक और मामले में मंगलवार को रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया। कोर्ट में सुनवाई के वक्त लालू यादव के बेटों और पत्नी की वहां मौजूदगी नहीं होने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दुख जाहिर किया है। लालू यादव के पुराने सहयोगी जीतन मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘लालू यादव जी को सजा हुई। जो भी हो, मुझे अफसोस इस बात का है कि इस मुश्किल तरीन वक्त में ना उनका बेटा उनके साथ था ना ही जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया वह पत्नी! बिहार के लोगों के मुश्किल वक्त में तो लालू जी के बेटे कहीं नहीं दिखतें,कम से कम पिता के साथ तो आज बेटे को रहना चाहिए था।’

बीजेपी और जेडीयू ने करनी का फल बताया
बीजेपी और जेडीयू इसे करनी का फल बता रहे हैं। लालू प्रसाद के पुत्र और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी समर्थकों से निराश नहीं होने की अपील करते हुए कहा कि इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत जाएंगे। चारा घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लालू प्रसाद जरूर बरी होंगे।

तेजस्वी यादव बोले- ‘गरीब का बेटा ही जेल जाता है’
तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि देश को जब से आजादी मिली है तबसे अब तक जैसे देश में एक ही घोटाला हुआ है। देश में इतने घोटाले हुए किसी को दिखता ही नहीं। अब तक सिर्फ एक ही नेता को सजा हुई है, एक ही चेहरा बार-बार दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि घोटाला एक ही बार हुआ है लेकिन केस को बांट दिया गया, और कई बार सजा दी गई। तेजस्वी ने कहा कि गरीब का बेटा ही जेल जाता है। उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीबों के नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश राज में बिहार में 80 घोटाले हुए पर कहीं केस नहीं हुआ। सीबीआई, ईडी सब बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं।
Bihar Lalu Yadav News : दहाड़े लालू…. बोले, हूं नहीं इसलिए मोदी कुछ भी बोलते रहते हैं…. चुनाव जीत कर जाउंगा मोदी को बताउंगा…. जानिए बात में कितना है दम
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की अदालत में लालू यादव कभी गुनहगार नहीं हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है। इधर, बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला के पांचवें मामले में भी लालू प्रसाद का दोषी करार दिया जाना साबित करता है कि उन्हें बिहार के उन करोड़ों गरीबों की हाय लगी, जिनके वोट लेकर उन्होंने केवल अपने परिवार की सात पुश्तों के लिए अकूत संपत्ति बनायी।

उन्होंने कहा कि उनकी करनी का फल ऊपर वाले की अदालत भी दे रही है और नीचे इंसानों की बनायी न्यायपालिका भी एक-एक कर प्रतिकूल फैसले सुना रही है। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपये का चारा घोटाला करने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मामले की लीपापोती करने के लिए उन्हीं अफसरों की जांच कमेटी बना दी थी, बाद में सीबीआई की जांच शुरू होने पर इसी मामले के अभियुक्त बनाये गए।
स्कूटर से ढोये गये थे सांड…! चारा घोटाले में लालू यादव बरी होंगे या मिलेगी सजा, 15 फरवरी को किस्मत का फैसला
जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद पहले से सजायाफ्ता हैं और फिर दोषी करार दिया जाना स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्हें 1997 से भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहने का अनुभव रहा है और अबतक सात बार जेल यात्रा कर चुके हैं एवं आठवां प्रस्तावित है। न्यायपालिका के फैसले से यह पुष्टि होती है कि परिवारवाद और परिवार के लिए अनैतिक रूप से धन संग्रह करना अपराध है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here