Home Bihar लालू पाठशाला को लेकर तेजप्रताप पर तंज, जेडीयू बोली- पार्टी में कोई काम नहीं इसलिए ये सब

लालू पाठशाला को लेकर तेजप्रताप पर तंज, जेडीयू बोली- पार्टी में कोई काम नहीं इसलिए ये सब

0
लालू पाठशाला को लेकर तेजप्रताप पर तंज, जेडीयू बोली- पार्टी में कोई काम नहीं इसलिए ये सब

[ad_1]

पटना. आरजेडी प्रमुख लालू यादव के 75वें जन्मदिन के मौके पर बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने लालू पाठशाला की शुरुआत की. इस पाठशाला का शुभारंभ खुद लालू यादव ने किया. लालू यादव ने बच्चों के हाथ में किताब- कॉपी देकर पढ़ने- लिखने की सलाह दी. लालू के हाथों किताब कॉपी पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए. लेकिन अब इस पाठशाला को लेकर बिहार का सियासी तापमान चढ़ चुका है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने लालू पाठशाला को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू के बेटों ने खुद तो पढ़ाई पूरी नहीं की, वही बेटा अब बच्चों को पढ़ाने के लिए पाठशाला खोल रहे हैं. जिस तरह लालू यादव ने बिहार में चरवाहा विद्यालय खोलकर बच्चों के साथ भद्दा मजाक किया था आज उसी राह पर उनके बेटे भी चल पड़े हैं.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि जब तेजप्रताप को उनकी ही पार्टी में कोई जिम्मेवारी नहीं मिली तब वो क्या करते अपने आपको व्यस्त रखने के लिए पाठशाला ही खोल लिया.

आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रौशन तेजप्रताप यादव के बचाव में सामने आए और कहा कि जो लोग लालू पाठशाला पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए. पॉजिटिव सोच के साथ लालू पाठशाला में और क्या बेहतर हो इसके लिए सुझाव और बच्चों को इस पाठशाला में जाकर शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करनी चाहिए, राजनीति नहीं.

टैग: बिहार के समाचार, मैं जा रहा हूँ बीजेपी, लालू यादव, Tejpratap yadav

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here