Home Bihar ‘लालू के श्राप की वजह से…’: राहुल की सांसदी जाने पर आया गिरिराज का बयान, 10 साल पुरानी इस घटना का किया जिक्र

‘लालू के श्राप की वजह से…’: राहुल की सांसदी जाने पर आया गिरिराज का बयान, 10 साल पुरानी इस घटना का किया जिक्र

0
‘लालू के श्राप की वजह से…’: राहुल की सांसदी जाने पर आया गिरिराज का बयान, 10 साल पुरानी इस घटना का किया जिक्र

[ad_1]

लालू यादव और गिरिराज सिंह

लालू यादव और गिरिराज सिंह
– फोटो : Social Media

विस्तार

शुक्रवार को रोहिणी आचार्या ने राहुल गांधी की सांसदी जाने पर अपने पिता लालू प्रसाद की बात की और अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वह बोल दिया है, जो रोहिणी नहीं लिख-बोल सकी थीं। गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आने पर लालू यादव की सदस्यता जाने वाली थी तो राहुल गांधी ने इससे राहत देने वाला अध्यादेश फाड़ दिया था, अब लालू के श्राप के कारण ही राहुल के कोर्ट से दोषी साबित होते ही सांसदी गई है।

गिरिराज सिंह ने क्या कहा, यह जानें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अभी बिहार में हैं। उन्होंने राहुल गांधी की सांसदी जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में लालू प्रसाद यादव को याद किया है। उन्होंने कहा- “राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी, तब राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे। राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। तब लालू प्रसाद ने राहुल गांधी को श्राप दिया था, अब वह फलित हुआ है।”

लालू की बेटी ने गोधरा की मौतों पर दिया आपत्तिजनक बयान

रोहिणी ने क्या लिखा था, यह पढ़िए

लालू को किडनी देकर उनकी जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार को लिखा था- “भाजपा का चाल-चरित्र पापा सब समझते थे। इसीलिए तो 2013 में इन्होंने इस अध्यादेश का विरोध किया था। उन्हें पहले से ही अनुभूति थी कि अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो इसी अध्यादेश के बल पर देश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ। राहुल गांधी जी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में ही ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है।”

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here