Home Bihar रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, बोकारो से शव लेकर बनारस जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकराई, दो की मौत

रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, बोकारो से शव लेकर बनारस जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकराई, दो की मौत

0
रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, बोकारो से शव लेकर बनारस जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकराई, दो की मौत

[ad_1]

सासाराम : बिहार के रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में साला और बहनोई बताए जा रहे हैं। इस हादसे में दो लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना चेनारी थाना इलाके के खुरमाबाद NH-2 की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार आ रही एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि झारखंड के बोकारो से दाह संस्कार के लिए शव लेकर जा रही एंबुलेंस की टक्कर एक ट्रक से बिहार के रोहतास जिले में हो गई, जिससे एंबुलेंस सवार दो की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए।
Jehanabad News : जहानाबाद में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी
मृतकों की पहचान शंभू कुमार और गोपाल प्रसाद सिंह के तौर पर हुई है। दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे। बताया जाता है कि झारखंड के बोकारो से अपने चाची के निधन के बाद दाह संस्कार करने के लिए एंबुलेंस से शव लेकर वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। दोनों मृतक बेगूसराय जिला के नावोकोठी के रहने वाले थे। बोकारो में शांति देवी ( रिश्ते में चाची ) के निधन पर मातमपुर्सी के लिए पहुंचे थे। उसके बाद बोकारो से महिला के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे।
Bihar News : गया पॉक्सो कोर्ट में आरजेडी विधायक समेत 7 नेताओं पर आरोप गठित, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, महिला के निधन से परिवार पहले से ही शोकाकुल था, वहीं दो अन्य लोगों की मौत की खबर ने परिजनों को बेहाल कर दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here