Home Bihar रोहतास पुलिस चरा रही है बकरियां, पांच बकरिया पुलिस के लिए बनी जी का जंजाल, जानें पूरा मामला – rohtas police is grazing goats five goats became a problem for the police know the whole matter – News18 हिंदी

रोहतास पुलिस चरा रही है बकरियां, पांच बकरिया पुलिस के लिए बनी जी का जंजाल, जानें पूरा मामला – rohtas police is grazing goats five goats became a problem for the police know the whole matter – News18 हिंदी

0
रोहतास पुलिस चरा रही है बकरियां, पांच बकरिया पुलिस के लिए बनी जी का जंजाल, जानें पूरा मामला – rohtas police is grazing goats five goats became a problem for the police know the whole matter – News18 हिंदी

[ad_1]

हाइलाइट्स

2 दिनों से पांचों बकरियों को पुलिसकर्मी परिसर में ही घास-चारा आदि चरा रहे हैं.
कोई चौकीदार आता है तो इसके लिए घास आदि भी लाकर दे देता है.

रोहतास. रोहतास पुलिस इन दिनों बकरी चरा रही है. मामला सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के कोचस का है. जहां कोचस पुलिस के लिए 5 बकरियां परेशानी का सबब बन गई है. बता दें, गश्ती के दौरान कोचस थाना के सासाराम-चौथा पथ पर पुल के निकट लावारिस अवस्था में 5 बकरियां होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने जब इन बकरियों के मालिक की खोजबीन की, तो कहीं से कुछ पता नहीं चला. अंत में लोगों के दबाव पर पांचो बकरियों को पुलिस कोचस थाने ले आई तथा थाना परिसर में ही सभी को बांध दिया गया. अब 2 दिनों से इन पांचों बकरियों को पुलिसकर्मी परिसर में ही घास-चारा आदि चरा रहे हैं. उन्हें दाना पानी भी दे रहे हैं.

पुलिसकर्मी का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि ये बकरियां किसकी है? फिलहाल पांचों बकरी ठीक-ठाक की स्थिति में है तथा थाने में इसके चारा की भी व्यवस्था की गई है. यह कहे की समय-समय पर पुलिसकर्मी ही इन बकरियों को चरा रहे हैं. थाना परिसर में ही इसे दाना-पानी मिल जा रहा है. इस प्रकरण की लोग चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं और यहां तक कहते सुनते सुना जा रहा है कि अब रोहतास पुलिस बकरियां भी चरा रही हैं.

क्या कहते हैं पुलिसकर्मी

कोचस थाना में पदस्थापित एएसआई ललन सिंह कहते हैं कि हम पुलिसकर्मी ही फिलहाल पांचों बकरियों की देखरेख कर रहे हैं. कोई चौकीदार आता है तो इसके लिए घास आदि भी लाकर दे देता है. साथ ही परिसर में जो घास है उसे भी बकरियां चरती है. फिलहाल बकरी के मालिक की तलाश की जा रही है. जल्द ही इसका पता लगते ही बकरी को उसके मालिक को सौंप दिया जाएगा.

टैग: Bihar police, Rohtas Nagar, Sasaram police

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here