Home Bihar रिम्स में लालू यादव की पहली रात: टेंशन में ठीक से सो नहीं पाए राजद सुप्रीमो, मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार

रिम्स में लालू यादव की पहली रात: टेंशन में ठीक से सो नहीं पाए राजद सुप्रीमो, मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार

0
रिम्स में लालू यादव की पहली रात: टेंशन में ठीक से सो नहीं पाए राजद सुप्रीमो, मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

द्वारा प्रकाशित: रोमा रागिनी
अपडेट किया गया गुरु, 17 फरवरी 2022 12:44 PM IST

सार

रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव पहली रात ठीक से सो नहीं पाए। वहीं जिस वार्ड में लालू भर्ती हैं, उसकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पेइंग वार्ड के गेट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है।

लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं। सीबीआई की विशेष अदालत 21 फरवरी को सजा का एलान करेगी। फिलहाल, लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। रिम्स के पेइंग वार्ड में बुधवार को लालू प्रसाद यादव का पहला दिन था। पहले दिन लालू टेंशन में दिखें।

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. विद्यापति की निगरानी में लालू यादव हैं। रिम्स में बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का पहला दिन था। डॉक्टरों का कहना है कि लालू ठीक से सो नहीं पाए। उन्होंने टेंशन में रात गुजारी। वहीं डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया है। डॉक्टरों ने उनके डायट चार्ट पर बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को 1600 कैलोरी युक्त भोजन देना है। इस कारण उन्हें खाने में रोटी, थोड़ा चावल, दाल, दूध और हरी सब्जियां दी जा रही हैं। उनकी नई रिपोर्ट आने के बाद उनका नया डायट चार्ट बनाया जाएगा। 7 डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड लालू यादव की सेहत पर नजर रख रहा है। प्राथमिक जांच की जा चुकी है। डॉक्टर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।

रिम्स में की गई कड़ी सुरक्षा

रिम्स के पेइंग वार्ड के रुम ए-11 में लालू भर्ती हैं। उनके रूम की बैरिकेडिंग की गई है। ग्राउंड फ्लोर और पिचले कॉरिडोर में चार-चार जवान तैनात हैं। पेइंग वार्ड के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। आने जाने वालों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

डीएसीपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

पहले दिन सदर डीएसपी प्रभात रंजन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवानों को कड़ी निगरानी और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जवानों से कहा कि लोग सही जांच के बाद ही ऊपर आ जा पाए।

बहुचर्चित चारा घोटाला में झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है।इस मामले में 36 लोगों को 3-3 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। जबकि, लालू प्रसाद यादव को लेकर सजा का एलान 21 फरवरी को होगा।

जानिए क्या था पूरा मामला, जिसमें लालू दोषी करार

डोरंडा कोषागार घोटाले में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। जिसमें पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर और मोटरसाइकिल पर ढ़ोने की कहानी शामिल है। मामला 1990-92 के बीच का है। अफसरों और नेताओं ने फर्जीवाड़ा की नई कहानी ही लिख दी। फर्जीवाड़ा कर बताया गया कि 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया। यानी घोटाले में जिस गाड़ी नंबर को विभाग ने पशु को लाने के लिए दर्शाया था, वे मोटसाइकिल और स्कूटर के नंबर निकले। सीबीआई ने जांच में पयाा कि कई टन पशुचारा, पीली मकई, बादाम, खल्ली, नमक आदि ढोने के लिए स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड का नंबर दिया गया था।

सीबीआई ने कहा था-इसमें मंत्री कर्मचारी सब शामिल

सीबीआई ने जांच में कहा था कि ये व्यापक षड्यंत्र का मामला है। इसमें राज्य के नेता, कर्मचारी और व्यापारी सब भागीदार थे। इस मामले में बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत राज्य के कई मंत्री गिरफ्तार किए गए थे।

लालू को चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है

बता दें कि लालू प्रसाद को अब तक करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। चारा घोटाले के चार मामलों- देवगढ़, चाईबासा, रांची के डोरंडा कोषागार और दुमका मामले में लालू प्रसाद को जमानत दे दी गई थी।

दुमका ट्रेजरी घोटाले में लालू गए थे जेल

17 मई 2012 को केस में नया मोड़ आ गया। सीबीआई कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो पर दिसंबर 1995 और जनवरी 1996 के बीच दुमका ट्रेजरी से 3.13 करोड़ रुपए का मामला साबित हो गया। 30 सितंबर 2013 को चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव को दोषी माना। लालू दुमका ट्रेजरी मामले में सजा होने के बाद जेल गए। वे 17 अप्रैल 2021 को जमानत पर बाहर आए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here