Home Bihar रांची-पटना के नए रेल रूट से मुसाफिरों के बचेंगे 2 घंटे, रांची-बरकाकाना के बीच घटेगी 43 किमी की दूरी – ranchi patna new rail route passengers save 2 hours distance between ranchi barkakana decrease by 43 km – News18 हिंदी

रांची-पटना के नए रेल रूट से मुसाफिरों के बचेंगे 2 घंटे, रांची-बरकाकाना के बीच घटेगी 43 किमी की दूरी – ranchi patna new rail route passengers save 2 hours distance between ranchi barkakana decrease by 43 km – News18 हिंदी

0
रांची-पटना के नए रेल रूट से मुसाफिरों के बचेंगे 2 घंटे, रांची-बरकाकाना के बीच घटेगी 43 किमी की दूरी – ranchi patna new rail route passengers save 2 hours distance between ranchi barkakana decrease by 43 km – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट : उधव कृष्ण

पटना. रांची से पटना के लिए नया रेल रूट बनकर तैयार हो गया है. बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा के बीच बनी इस नई रेल लाइन के जरिए रांची से पटना के बीच की दूरी 13 की जगह मात्र 11 घंटे में तय की जा सकेगी. रांची-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों को अब गोमो और पश्चिम बंगाल के झालदा स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा. वे बरकाकाना से सीधे हजारीबाग, कोडरमा होते हुए ट्रेनें अब पटना निकल जाया करेंगी. बता दें कि नवनिर्मित सिधवार-सांकी की 27 किमी रेलखंड पर 18 नवंबर को सफलतापूर्वक इंजन का ट्रायल किया गया.

बताते चलें कि इस रेल खंड में 3 टनल, 32 मोड़ और 5 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है. इस रेल रूट को जल्द शुरू किया जाएगा. इस बाबत रांची रेलमंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि फिलहाल रांची-मुरी-बरकाकाना रूट पर जो ट्रेनें चल रही हैं, उन्हें कुल 118 किमी की यात्रा करनी पड़ती है. नई लाइन के बन जाने से रांची-बरकाकाना की दूरी महज 75 किमी रह जाएगी, जिससे ट्रेनों को 43 किमी कम यात्रा करनी पड़ेगी. इस रेल रूट पर टाटीसिलवे से बरकाकाना तक 64 किमी का सफर बेहद सुहाना होगा. यात्रियों को बड़े हिल स्टेशन सरीखे दृश्य देखने को मिलेंगे. अंधेरी सुरंगों को पार करती ट्रेन ऊंची पहाड़ियों के बीच से गुजरेगी. पहाड़ियों के दृश्य और खूबसूरत वादियां यात्रियों में रोमांच पैदा करेंगे.

आपके शहर से (पटना)

सुरंग और पहाड़ियों के बीच से गुजरेगी ट्रेनें

बताते चलें कि ये नई रेललाइन 3 सुरंगों से होकर गुजरेगी. सुरंगों से निकलने के बाद ट्रेन दो पहाड़ियों के बीच बने पुल से होकर गुजरेगी, जिसमें टनल नंबर 1 की लंबाई 600 मीटर है. वहीं टनल नंबर 2 की लंबाई 1080 मीटर और टनल नंबर 3 की लंबाई 600 मीटर है. ज्ञात हो कि वर्तमान में रांची-पटना ट्रेन मुरी के बाद पश्चिम बंगाल के झालदा व कोटशिला से बोकारो, गोमो और कोडरमा होते हुए पटना पहुंचती है.

टैग: भारतीय रेल, पटना न्यूज, रांची न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here