Home Bihar रहुई में खूनी खेल: मसूदन चौधरी को मारी गोली, कुछ घंटे बाद खेत में मरा मिला आरोपी शंकर चौधरी

रहुई में खूनी खेल: मसूदन चौधरी को मारी गोली, कुछ घंटे बाद खेत में मरा मिला आरोपी शंकर चौधरी

0
रहुई में खूनी खेल: मसूदन चौधरी को मारी गोली, कुछ घंटे बाद खेत में मरा मिला आरोपी शंकर चौधरी

[ad_1]

नालन्दा: रहुई थाना क्षेत्र के पुन्हा गांव में 12 घंटों के भीतर दो गोलीबारी की घटना घटी है। पहली घटना रविवार कि देर शाम हुई जहां घर जाने के दौरान मसूदन चौधरी को पूर्व के विवाद को लेकर शंकर चौधरी ने गोली मार दी। जख्मी हालत में मसूदन चौधरी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकर चौधरी और मसुदन चौधरी के परिवार के बीच पिछले कई महीनों से पूर्व का विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर रविवार की शाम मसूदन चौधरी को गोली मार दी गई। मसूदन चौधरी को गोली लगने के बाद गांव में तनाव व्यापत था। कुछ घंटे के बाद ही गोली मारने वाले का शव सोनसा खंधा से पुलिस ने बरामद किया है।

मौके से एक लोडेड पिस्टल एवं 43 सौ रुपए नगद भी बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया में मामला हत्या के प्रयास के प्रतिशोध में हत्या करने की बात आ रही है।

वहीं डीएसपी विधि व्यवस्था सुशील कुमार ने बताया कि युवक मसूदन चौधरी को गोली मारने के बाद वह भाग गया था और उसने तनाव में आकर खुद के सिर में गोली मार ली। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here