Home Bihar यह तो हद है! बिहार में बालू माफियाओं का दुस्साहस, खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य जवानों पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने वाले थे तभी…

यह तो हद है! बिहार में बालू माफियाओं का दुस्साहस, खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य जवानों पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने वाले थे तभी…

0
यह तो हद है! बिहार में बालू माफियाओं का दुस्साहस, खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य जवानों पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने वाले थे तभी…

[ad_1]

सारण. बिहार के छपरा जिले में बेखौफ बालू माफिया (Sand Mafia In Bihar) द्वारा खनन इंस्पेक्टर को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. खनन इंस्पेक्टर बीती रात सोनपुर (Sonepur) के पास अवैध बालू परिवहन की जांच कर रहे थे और उन्होंने एक ट्रक को पकड़ लिया लेकिन तभी बोलेरो सवार  बालू माफिया पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान हमले में एक सैप का जवान जख्मी हो गया. हद तो तब हो गई जब बालू माफिया ने पेट्रोल मंगा कर खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार (Mining Inspector) Anjani Kumar और अन्य कर्मियों के ऊपर छिड़क दिया और गाड़ी के साथ-साथ इनको भी जिंदा जलाने की कोशिश की. किसी तरह सभी लोग जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहे.

हालांकि इस दौरान बालू माफिया ट्रक को लेकर फरार हो गए. मामले को लेकर सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात सोनपुर के शिव बचन सिंह चौक के समीप सारण के खान निरीक्षक अंजनी कुमार पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जला कर मार डालने की कोशिश बालू माफियाओं ने की.

चेक पोस्ट के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे इंस्पेक्टर

इस संबंध में खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह शिव बचन सिंह चौक पर चेक पोस्ट के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में एक 10 चक्का ट्रक को रोका गया. पुलिस बल को देखते हैं चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. उक्त वाहन की जांच की गई तो उस पर ओवरलोड बालू था. उन्होंने अपने चालक के साथ जवानों को भेजकर उक्त ट्रक को जप्ती स्थल पर भेजवाने के लिए ट्रक स्टार्ट कर भेजा. इसी दौरान एक उजले रंग के बोलेरो पर 5 लोग पहुंचे और ट्रक की चाबी छीनने लगे. यह देखकर खनन निरीक्षक वहां पहुंचे.

सैप जवानों और इंस्पेक्टर पर चलाना शुरू कर दिया डंडा

उन्हें देखते ही उक्त बालू माफियाओं के गुर्गों ने सैप जवानों तथा उन पर लाठी डंडा चलाना शुरु कर दिया इस दौरान हाथापाई भी की गई. लाठी की चोट से सैफ जवान बिंदेश्वरी मंडल चोटिल हो गया. इस बीच बात यहीं नहीं रुकी गुस्साए बालू माफियाओं के गुर्गों ने खान निरीक्षक तथा उनके गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क दिया. इसके पहले कि वे लोग माचिस जलाते ही मौके की नजाकत को समझते हुए खान निरीक्षक वहां से अपने टीम के साथ वहां से फरार हो गए. सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है.

टैग: बिहार के समाचार, अवैध खनन, सारण न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here