Home Bihar मुकेश सहनी बर्खास्‍त : चौबे जी चले थे छब्‍बे बनने मोदी, लालू और नीतीश के फेर में दूबे बन कर लौटे

मुकेश सहनी बर्खास्‍त : चौबे जी चले थे छब्‍बे बनने मोदी, लालू और नीतीश के फेर में दूबे बन कर लौटे

0
मुकेश सहनी बर्खास्‍त : चौबे जी चले थे छब्‍बे बनने मोदी, लालू और नीतीश के फेर में दूबे बन कर लौटे

[ad_1]

चौबे चले छब्‍बे बनने, दूबे बनकर लौटे। बिहार की सियासत में ये कहावत मुकेश सहनी पर फिट बैठती नजर आती है। सत्ता के लालच में मुकेश सहनी कहीं के नहीं रहे। बल्कि अब बिहार की सभी पार्टियों ने उनसे किनारा कर लिया है। दरअसल, मुकेश सहनी बिहार में मत्‍स्‍य और पशुपालन मंत्री बनाए गए थे। लेकिन वो छब्‍बे बनने की कोशिश में यूपी विधानसभा चुनाव में कूद पड़े। इतना ही नहीं उन्होंने योगी और मोदी के खिलाफ बयानबाजी भी शुरू कर दी। नतीजा ये था कि अब बीजेपी ने उन्‍हें मंत्री पद से बरखास्त कर दिया है।

मुकेश (2)
मुकेश सहनी
पटना : बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी की स्थित न घर के न घाट के वाली होकर रह गई है। बिहार की सभी मुख्य पार्टियों ने मुकेश सहनी से किनारा कर लिया है। अब मुकेश सहनी बिहार की राजनीति में वह उपेक्षित नेता हैं, जिन्हें अब किसी का साथ नहीं मिल रहा है। वीआईपी पार्टी बनने के बाद लगभग 4 सालों के सफर में ही मुकेश सहनी ने बिहार की लगभग सभी प्रमुख पार्टी के साथ गठजोड़ किया और वहां से या तो निकाले गए या खुद निकल गए। नतीजा ये अब उन्हें कोई भी पार्टी अपने साथ नहीं रखना चाहती है।

‘…तो मंत्री मुकेश सहनी पर कार्रवाई करूंगा मैं’, वीआईपी चीफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोले संजय जायसवाल

हम ने साथ देने की कोशिश की, मगर अगले दिन किया किनारा
शुरुआत में जब बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने अपना कैंडिडेट उतारा तो जीतन राम मांझी की पार्टी हम की ओर से मुकेश सहनी को साथ मिलता नजर आ रहा था, लेकिन बाद में जीनत राम मांझी ने भी मुकेश सहनी से हाथ छुड़ा लिया। मांझी ने कहा, जैसा किया उनके साथ वैसा हुआ। उन्होंने कहा, मुकेश सहनी के लिए ये स्थिति उनके अपने कारण ही बनी है। यदि हम भी ऐसा करेंगे तो हमारे साथ भी ऐसा हो सकता है।

Son of Mallah Mukesh Sahani की किस बात से चिढ़कर बीजेपी ने उनकी पॉलिटिक्स खत्म करने की ठान ली?

राबड़ी देवी ने भी झटक कर कहा आरजेडी में मुकेश सहनी जैसे बहुत नेता
वहीं आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुकेश सहनी से हाथ झटक लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में मुकेश सहनी जैसे कई नेता हैं। ऐसे में आरजेडी को मुकेश सहनी की कोई जरूरत नहीं है। राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मुकेश सहनी ने हमारी पार्टी छोड़ी थी। उन्‍होंने तेजस्‍वी पर उनके पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था। अब बीजेपी और डबल इंजन की सरकार ने सहनी के पीठ में छुरा घोंप दिया है।

मुकेश सहनी प्रकरण पर बोलीं राबड़ी देवी- ‘सन ऑफ मल्लाह ने जो कर्म किए हैं, वो भोग रहे हैं’

जेडीयू ने पढ़ाया पाठ कहा बीजेपी ही करेगी फैसला
जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने भी मुकेश सहनी को नसीहत देते हुए कहा कि उनके अंदर पेशेंस यानी धैर्य की कमी है। उन्होंने भी मुकेश सहनी से किनारा करते हुए कहा कि सीटों का बंटवारा बीजेपी और जेडीयू के बीच हुआ था। हमने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और बीजेपी ने मुकेश सहनी को एडजेस्‍ट किया था। उनके साथ क्या किया जाना चाहिए इसका फैसला बीजेपी को ही करना है।

बिहार में सूपड़ा साफ होने के बाद क्या बोले मुकेश सहनी, सुनिए यहां

बीजेपी लगातार देती रही संदेश, खुद निकलो, वर्ना निकाल देंगे!
बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी के तीनों विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराने के बाद कहा कि ‘मुकेश सहनी को अब नैतिकता के आधार पर इस्‍तीफा दे देना चाहिए। संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी को महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि ‘सत्ता का लालच सब चीज पर भारी पड़ता है मंत्री मुकेश सहनी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।’ वहीं दूसरे दिन भी संजय जायसवाल अपने बयान से साफ संदेश देने की कोशिश की कि अब कार्रवाई करेंगे। दरअसल, पशुपालन और मत्‍स्‍य विभाग में मछुआरों के सदस्‍यता और पंजिकरण का मामला था, जिसे मुकेश सहनी अपने हिसाब से चलाना चाहते थे। इस पर संजय जायसवाल ने साफ तौर पर कहा वो इसे ‘ठीक करे वर्ना हमें मुकेश सहनी पर कार्रवाई करनी पड़ेगी। बीजेपी इसे बर्दाश्‍त नहीं करेगी’। संजय जायसवाल के इस बयान के अगले दिन ही सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की अनुशंसा राज्यपाल से कर दी जिसपर महामहिम की मुहर भी लग गई है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: मुकेश साहनी बर्खास्त : छब्बे बनने गए थे चौबे जी, लालू-नीतीश के सामने दुबे बनकर लौटे मोदी
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here