Home Bihar महिला ने अपने ही पति पर लगाया बेटे के अपहरण का आरोप, थाने में दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला

महिला ने अपने ही पति पर लगाया बेटे के अपहरण का आरोप, थाने में दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला

0
महिला ने अपने ही पति पर लगाया बेटे के अपहरण का आरोप, थाने में दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला

[ad_1]

पटना. बिहार की राजधानी पटना दानापुर (Danapur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने अपने पति पर ही बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) की रहनेवाली एक महिला ने अपने ही पति पर पुत्र पार्थ बंसल के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए फुलवारीशरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला का नाम सरोज कुमारी है जिसका सॉफवेयर इंजीनियर पति नवीन कुमार अग्रवाल  के साथ कोर्ट में तलाक का विवाद भी चल रहा है. महिला अपने पति को छोड़कर बच्चे के साथ फुलवारीशरीफ के पेठियाबाजार में अपने मायके में ही रहती है और पति नवीन कुमार अग्रवाल बेंगलुरु में रहता है, जबकि वह मूल रूप से झारखंड (Jharkhand) के डाल्टेनगंज के रहने वाला है. महिला के अनुसार बीते 21 अप्रैल को पति नवीन कुमार अग्रवाल बिना बताया पटना आया और जिस स्कूल में उसका बेटा पार्थ बंसल पढ़ता है वहां से बच्चे को उठाकर ले गया.

बताया जा रहा है कि जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो मां सरोज कुमारी ने स्कूल में जाकर जानकारी ली, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका. इसके बाद महिला ने फुलवारीशरीफ थाने में स्कूल और बच्चे की मां सरोज कुमारी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पता चला कि उसका पति नवीन कुमार अग्रवाल ही उसके बच्चे को उठाकर ले गया है. महिला ने इस मामले में पति पर ही बच्चे के अपहरण करने का लिखित आवेदन थाने में दे दिया. पुलिस कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए सनहा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

मनीष कश्यप को फिलहाल नहीं मिली राहत, तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय, अब 8 मई को होगी सुनवाई

आपके शहर से (पटना)

बच्चे की नानी का कहना है कि नवीन कुमार हमेशा बच्चे की मां के साथ मारपीट करता था जिसके बाद से मां-बेटे दोनों अलग रहने लगे. महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है. बच्चा मां के पास रहता था और इसी बीच उसके पिता बिना किसी को बताए बच्चे को उठाकर ले गए. यही वजह है कि मां ने बच्चे के अपहरण का मामला बच्चे के पिता पर ही लगाते हुए फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना 21 अप्रैल की बताया जाता है और 22 तारीख को लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है. 8 दिन बीतने के बाद भी बच्चा वापस नहीं आया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चा उसके पिता के पास है और उसे लाने का प्रयास किया जा रहा है. महिला ने पति पर पहले से प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करा रखा है. मां और नानी का कहना है कि जो बच्चा मां के बिना 1 दिन नहीं रह सकता, पता नहीं अब वह किस हाल में होगा.

टैग: बिहार के समाचार, अपहरण कांड, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here