
[ad_1]

महागठबंधन की रैली को लेकर ट्रैफिक रूट चेंज कर दिए गए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अगर आप आज पूर्णिया में है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। पूर्णिया में महागठबंधन की रैली है। रैली में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचे हैं। VIP मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने पूर्णिया के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। आज सीबीएसई की परीक्षा भी है। छात्रों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए प्रशासन ने कई जगह पर रूट चेंज कर आवागमन सुलभ करवाने की व्यवस्था की है। ट्रैफिक किसी तरह से प्रभावित ना हो इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है। कई थानेदार को अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया है।
अब जानिए कौन-कौन आपके लिए खुले रहेंगे
- पॉलिटेक्निक चौक से माता चौक डॉलर हाउस चौक होते हुए डीएवी स्कूल तक रूट बनाए गए हैं।
- इसी तरह मानस भारती में बने सेंटर पर जाने के लिए फोर्ड कंपनी चौक के रास्ते रूट बनाए गए हैं।
- जनता चौक इलाके के लोग शहर के अन्य इलाके में जाने के लिए ध्रुव उद्यान के सामने वाली सड़क का इस्तेमाल कर सकते है।
- जनता चौक से पूर्णिया कॉलेज होते हुए यादव टोला के रास्ते वन विभाग पुल की ओर जा सकते हैं।
- पूर्णिया सिटी जाने के लिए रामबाग चौक से रूट खुले रहेंगे।
- इधर, धमदाहा और केनगर की ओर से आने वाले लोग मधुबनी काली मंदिर के सामने से गुजरनी वाली सड़क का इस्तेमाल कर चुनापुर रोड में प्रवेश कर सकते हैं।
- कटिहार और मरंगा से आने वाले लोग पॉलिटेक्निक चौक के रास्ते माता चौक डॉलर हाउस चौक होते हुए मधुबनी की ओर जा सकते हैं।
- किशनगंज की तरफ से आने वाले लोग गुलाबबाग जीरोमाइल होते हुए मरंगा के रास्ते से शहर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link