Home Bihar ‘नीतीश कुमार न 3 में हैं न 13 में… उनका राजनीतिक अस्तित्व नहीं’, बिहार सीएम को लेकर किसने कही ये बात

‘नीतीश कुमार न 3 में हैं न 13 में… उनका राजनीतिक अस्तित्व नहीं’, बिहार सीएम को लेकर किसने कही ये बात

0
‘नीतीश कुमार न 3 में हैं न 13 में… उनका राजनीतिक अस्तित्व नहीं’, बिहार सीएम को लेकर किसने कही ये बात

[ad_1]

पटना: नीतीश कुमार का आज कोई राजनीतिक अस्तित्व नहीं है, न 3 में और न ही 13 में।’ ये बात बीजेपी नेता और बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कही है। बीजेपी नेता ने कहा कि आज की स्थिति में बीजेपी ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां लोकतंत्र है। आरजेडी में तो आज भी लालू प्रसाद यादव की विचारधारा गुंडागर्दी और अपराध की है। जिन सांसद और विधायक को फिर से चुनाव जीतना होगा उसे बीजेपी के साथ आना होगा। पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जन कल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनने के बाद सम्राट चौधरी ने ये बातें कही हैं।

सम्राट चौधरी का नीतीश पर करारा अटैक

बीजेपी नेता ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक उत्पति बीजेपी से हुई है। नीतीश कुमार को बीजेपी ने वर्षों तक सीएम बना कर रखा। जो पैदा करता है वह समाप्त करना भी जानता है। उन्होंने कहा कि आज नीतीश आरजेडी की कृपा से सरकार में है लेकिन 2024 और 2025 में बिहार की जनता उन्हें हटाने को तैयार है।

‘लालू यादव को बिहार के कलंक बताते थे नीतीश कुमार और आज…’ सम्राट चौधरी बोले- लोगों का विश्वास खो चुके हैं सीएम

बीजेपी नेता का लालू-नीतीश दोनों पर करारा पलटवार

सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी अब भारतीय सेना का भी अपमान करने से नहीं चूक रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आरजेडी के कई नेताओं का मानसिक स्थिति के इलाज की जरूरत है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर बीजेपी के लोग आरजेडी के कितने नेताओं के मानसिक स्थिति का इलाज करवाएं? बीजेपी पहले शिक्षा मंत्री का और बाद में सहकारिता मंत्री का मानसिक स्थिति का इलाज चंदा लगाकर करेगी।

महागठबंधन में खटपट की आहट, RJD-JDU में तेज हो रही जुबानी जंग, क्या होली बाद बदल जाएगा बिहार का निजाम

‘नीतीश कुमार का कोई इकबाल नहीं बचा’

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई इकबाल नहीं बचा है। आरजेडी जानती है कि नीतीश के पास वोट नहीं इसलिए कितना सुनना है। इधर जदयू के लोग जानते है कि ये टेंपररी सीएम हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि पहले गुजरात, कर्नाटक राज्यों में उद्योग लगने की बात होती थी अब तो पड़ोसी राज्य यूपी में भी उद्योग लगाया जा रहा। बिहार में लेकिन अब भी इसको लेकर तैयारी नहीं है।

Nitish सरकार की उल्टी गिनती शुरू, Kushwaha के जाते ही Sushil Modi बोले- ये तो अभी शुरुआत है

‘लालू के पास तो वोट भी है, नीतीश के पास कुछ नहीं’

बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष ने आगे कहा कि यही लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ‘बाबा’ बोलते थे। यही मुख्यमंत्री अपने राज्य को 13 गुना विकास को आगे ले गए। लेकिन नीतीश कुमार इंजीनियर होने का बाद भी बिहार का विकास नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अब अप्रासंगिक हो गए हैं। लालू प्रसाद के पास तो वोट भी है नीतीश के पास कुछ नहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here