Home Bihar महागठबंधन का ये कैसा खेला? कांग्रेस कह रही ना आरजेडी की हां, जानें अंदरूनी सियासत

महागठबंधन का ये कैसा खेला? कांग्रेस कह रही ना आरजेडी की हां, जानें अंदरूनी सियासत

0
महागठबंधन का ये कैसा खेला? कांग्रेस कह रही ना आरजेडी की हां, जानें अंदरूनी सियासत

[ad_1]

पटना. विपक्षी दलों के गठबंधन और महागठबंधन को लेकर सियासी उलझन इतनी बढ़ गई है कि आपस में ही एक दूसरे का खुला विरोध शुरू हो गया है. पटना में 5 जून को संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर प्रतिनिधि सभा का आयोजन बापू सभागार में किया जा रहा है. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सरकार के 15 सालों के काम पर रिपोर्ट कार्ड पेश करना है. इस सम्मेलन में शामिल होने वाले दलों को लेकर ही सवाल खड़े हो गए हैं. एक तरफ जहां इस सम्मेलन का आयोजन महागठबंधन के द्वारा बताया जा रहा है वही कांग्रेस महागठबंधन के नाम पर ही सख्त आपत्ति जता रही है.

तेजस्वी के दावे पर कांग्रेस की सख्त आपत्ति
5 जून को होने वाले प्रतिनिधि सभा को लेकर आज आरजेडी की बैठक बुलाई गई, जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष ने सम्मेलन को लेकर बताया कि सम्मेलन महागठबंधन के द्वारा बुलाया गया है. जिसमें आंकड़ों के साथ सरकार के पिछले 15 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा.

तेजस्वी के बयान का विरोध करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने महागठबंधन शब्द पर ही आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि जिस गठबंधन में कांग्रेस शामिल ही नहीं है फिर वह महागठबंधन कैसे हुआ. क्या तेजस्वी ने कोई नया गठबंधन बनाया है या फिर आरजेडी का ही नाम महागठबंधन रख दिया है.

पोस्टरों में कांग्रेस को जगह नहीं
5 जून को होने वाले प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर पूरे पटना भर में कई तोरण द्वार और बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों से ही महागठबंधन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. पटना में लगाए गए पोस्टरों में जहां लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी,माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य सहित जयप्रकाश नारायण और तेजस्वी यादव की तस्वीरें शामिल हैं, वहीं कांग्रेस के किसी भी नेता की तस्वीर को जगह नहीं दी गई है. हालांकि पोस्टर में आयोजन कर्ता का नाम महागठबंधन रखा गया है. ऐसे में कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियों के बीच दरार साफ पता चलती है.

कांग्रेस के सम्मलेन में नहींं शामिल होने की संभावना
5 जून को गठबंधन के प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर भले ही एकजुटता का दावा किया जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस के शामिल होने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस को भी आमंत्रण भेजा जाएगा. उन्हें भी सम्मेलन में शामिल होना चाहिए. पर पोस्टर में जगह नहीं मिलने के सवाल पर कन्नी काटते दिखे. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि ना तो निमंत्रण मिला है और ना ही शामिल होने की बात कही गई है. ऐसे में सम्मेलन में कैसे शामिल हुआ जा सकता है.

टैग: बिहार कांग्रेस, राजद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here