Home Bihar ‘मर्द लोग रोज-रोज करते ही रहता है’, Population Control पर बोले नीतीश, BJP बोली- बिहार की इमेज बिगाड़ रहे CM

‘मर्द लोग रोज-रोज करते ही रहता है’, Population Control पर बोले नीतीश, BJP बोली- बिहार की इमेज बिगाड़ रहे CM

0
‘मर्द लोग रोज-रोज करते ही रहता है’, Population Control पर बोले नीतीश, BJP बोली- बिहार की इमेज बिगाड़ रहे CM

[ad_1]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में जनसंख्या नियंत्रण पर एक विवादास्पद बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मर्द लोग जिस तरह रोज-रोज करते ही रहता है, अगर महिलाएं शिक्षित हो जाएंगी तो जनसंख्या नियंत्रण खुद हो जाएगा। नीतीश कुमार के इस बयान पर बिहार की सियासत तेज हो गई।

विपक्ष की भूमिका में बैठी बीजेपी नीतीश कुमार के इस बयान को मुद्दा बना दिया है। बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर इस बयान को अशोभनीय बताया। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो बयान दिया है, वो पूरी तरह से अमर्यादित है। उम्र का तकाजा है और इस तरीके का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शोभा नहीं देता।

वहीं, राजद ने नीतीश कुमार के इस बयान का दूसरा मतलब बता दिया। उसने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान दिए हैं, वो किसी भी गलत संदर्भ में नहीं दिए हैं। उनके बयान का मतलब था कि अगर महिलाएं शिक्षित हो जाएंगी तो जनसंख्या नियंत्रण खुद हो जाएगा। पुरुषों का तो किसी भी तरीके का जनसंख्या नियंत्रण से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है।

रिपोर्ट- केशव सुमन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here