Home Bihar मधेपुरा में जहरीली शराब का कहर, पार्टी के कुछ ही देर बाद जीजा-साले की मौत

मधेपुरा में जहरीली शराब का कहर, पार्टी के कुछ ही देर बाद जीजा-साले की मौत

0
मधेपुरा में जहरीली शराब का कहर, पार्टी के कुछ ही देर बाद जीजा-साले की मौत

[ad_1]

मधेपुरा. बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. मामला जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के घोषई गांव का है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. मृतक रिश्ते में जीजा-साला हैं. जीजा सहरसा जिला का निवासी बताया जा रहा है. रविवार की शाम उसकी मौत ससुराल घोषई में हो गयी जबकि साले की मौत सोमवार की सुबह इलाज के दौरान भागलपुर में हुई है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि मृत अवस्था में बीते शाम जीजा को चौसा पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके कुछ समय बाद और तीन लोग उसी गांव के इलाज के लिए आए जिनका नाम प्रभात कुमार झा (25) पिता मनोज झा, अविनाव कुमार झा (21) पिता सुबोध झा और मानस झा बताया जा रहा है. मानस झा आलोक के साढू हैं. वे भी सहरसा के रहने वाले हैं जबकि दो अन्य घोषई वार्ड 4 के निवासी हैं.

प्राप्त सूचना के मुताबिक सुबोध झा के दामाद सहरसा निवासी आलोक झा की मृत्यु हो चुकी थी जबकि बेटे अभिनव की मृत्यु भागलपुर में हुई. आलोक के शव को आनन-फानन में रात में ही सहरसा भेज दिया गया. लोग बताते हैं कि शनिवार की शाम ये सभी चार लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था जिसके बाद इन सब की हालत बिगड़ गयी थी. मामला बाहर न फैले इसलिए इन लोगों को घर पर रखकर ही इलाज किया जा रहा था. एक मौत के बाद सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां बीमार लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में लाए गए थे जिन्हें वापस भेज दिया गया जबकि 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि बीमार लोगों में उल्टी की समस्या और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. पूछे जाने पर बताया गया था कि शनिवार की शाम सभी लोगों ने अल्कोहल का सेवन किया था जिसके बाद इन्हें रेफर करना ही उचित समझा गया. मानस झा को सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां से आज सुबह उसे रेफर कर दिया गया है. इस मामले में परिजन कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं जबकि चिकित्सक ने अल्कोहल लेने की बात बतायी है. मधेपुरा के एसपी ने फोन पर इस मामले की जांच करवाने की बात कही है..

टैग: बिहार के समाचार, जहरीली शराब का मामला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here