[ad_1]
(मुन्ना राज)
बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर के गंडक बराज में मछुआरों के जाल में मृत मगरमच्छ (Dead Crocodile) फंसने से हड़कंप मच गया. गंडक बराज पर तैनात 21वीं वाहिनी कंपनी के जवानों ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर महेश प्रसाद को दी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेंजर महेश प्रसाद ने वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा. वनकर्मियों ने मछुआरे के करंट जाल में फंसे मृत मगरमच्छ को पानी से बाहर निकाला और उसके शव को अपने कब्जे में लेकर कोतराहा वन परिसर परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर में पहुंचे.
यहां वन विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार टोनी के द्वारा मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम किया गया. इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि मछुआरे के करंट फंदा जाल में फंसे मृत मगरमच्छ के विसरा को देहरादून लैब भेजा जा रहा है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मगरमच्छ की मौत के कारणों का पता चलेगा.
वहीं, रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि मृत मगरमच्छ का शव तीन-चार दिन पुराना है.
बता दें कि रामनगर में पिछले दिनों एक तालाब से ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया था. रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ को गंभीर चोटें आईं थी जिसको बाद में गंडक नदी में छोड़ दिया गया था. आशंका जताई जा रही है कि उसी मगरमच्छ की मौत हुई है.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, मगरमच्छ, वन मंडल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
[ad_2]
Source link