Home Bihar मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की घोषणा – दिल्ली हाट की तर्ज पर अगले साल से लगेगा बिहार हाट

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की घोषणा – दिल्ली हाट की तर्ज पर अगले साल से लगेगा बिहार हाट

0
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की घोषणा – दिल्ली हाट की तर्ज पर अगले साल से लगेगा बिहार हाट

[ad_1]

पटना. अगले साल से दिल्ली हाट के तर्ज पर बिहार हाट लगाया जाएगा और एक बड़े पंडाल में बिहार दिवस के सारे कार्यक्रम होंगे. इस मौके पर कई सांसद और मंत्री आमंत्रित किए जाएंगे और बिहार हाट की रौनक अलग ही होगी. ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहीं. वे

बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में लगे उद्योग मंडप का निरीक्षण करने आए थे. उनके साथ उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

इस अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश और दुनिया में बिहार दिवस की धूम है. दिल्ली में उद्योग विभाग ने बड़ा कार्यक्रम किया था और दिल्ली हाट का आयोजन किया था. इसमें तमाम सांसद सहित कई मंत्री शामिल हुए थे. बिहार में शिक्षा विभाग बिहार दिवस का आयोजन कर रहा है और उद्योग विभाग के द्वारा भी उद्योग मंडप में हस्तकला, हस्तकरघा और हस्तशिल्प के कलाकार अपना लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार का नाम रोशन करने वाले कलाकारों के द्वारा उद्योग मंडप की शोभा बढ़ाई जा रही है. उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली हाट का आयोजन किया गया है, अगले साल से दिल्ली हाट के तर्ज पर बिहार हाट लगाया जाएगा और एक बड़े पंडाल में बिहार दिवस के सारे कार्यक्रम होंगे.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उद्योग मंडप का निरीक्षण किया. कलाकारों की जीवंत कलाकारी का मुआयना किया और कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया. बिहार के कलाकारी को बाजार देने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमारा विभाग पूरी तरह से लगातार काम कर रहा है. हमने बिहार के खादी मॉल, बिहार इम्पोरियम, दिल्ली इम्पोरियम में बिहार के कलाकारों की कलाकृति को बाजार देने का प्रयास किया है. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जल्द ही दो जगह पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनेगे. इनके लिए टेंडर की प्रक्रिया की शुरू की गई है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार, शाहनवाज हुसैन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here