Home Bihar मंडप में पहुंचे दूल्हे को आया साली का कॉल फिर हुआ कुछ ऐसा कि उसी संग लेने पड़े फेरे, जानें पूरी कहानी

मंडप में पहुंचे दूल्हे को आया साली का कॉल फिर हुआ कुछ ऐसा कि उसी संग लेने पड़े फेरे, जानें पूरी कहानी

0
मंडप में पहुंचे दूल्हे को आया साली का कॉल फिर हुआ कुछ ऐसा कि उसी संग लेने पड़े फेरे, जानें पूरी कहानी

[ad_1]

छपरा. बिहार सहित देश के कई हिस्सों में इन दिनों लग्न का सीजन है और रोजाना कई जोड़े शादी के बंधन में बंध रहे हैं लेकिन बिहार में एक ऐसी शादी हुई जिसमें दुल्हन को छोड़ दूल्हे ने साली यानी कि दुल्हन की छोटी बहन से ही ब्याह रचा लिया. बहन की बारात में छोटी बहन ने कुछ ऐसा हंगामा किया कि बड़ी बहन की शादी टूट गई और दूल्हे राजा साली के साथ फेरे लेने के बाद उसे ही दुल्हन बनाते हुए विदा कर ले गए.

घटना छपरा के मांझी की है जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. छपरा के दिनतोलिया से बारात मांझी गई थी. मांझी में कन्या निरीक्षण के बाद बड़ी बहन के साथ शादी से इनकार करने के बाद वर पक्ष और वधु पक्ष के बीच पहले जमकर हाथापाई हुई और बाद में भारी संख्या में पहुंची पुलिस की निगरानी में दुल्हन की छोटी बहन के साथ दूल्हे ने सिंदूर दान किया. मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव के इस शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.

दरअसल छपरा शहर के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात भभौली गांव पहुंची थी. दुल्हन रिंकू कुमारी के पिता रामु बिन अपने दरवाजे पर श्रद्धा व क्षमता के अनुसार बारातियों का स्वागत कर रहे थे. बैंड बाजे के साथ हंसी खुशी द्वारपूजा की रस्म भी पूरी हो गई. इससे आगे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई. इसके बाद रात के लगभग ग्यारह बजे आंगन में कन्या निरीक्षण का दौर चल ही रहा था कि दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी चुपके से छत पर चढ़ गई और छत से ही दूल्हे राजा को मोबाइल से फोन करके धमकी दी कि यदि आप मेरे साथ शादी नही करेंगे तो मैं छत से कूदकर अपनी जान दे दूंगी.

मौके की नजाकत को देखते हुए दूल्हे राजा ने आनन फानन में कन्या निरीक्षण से अपने परिजनों व रिश्तेदारों को जनवासे में वापस बुला लिया. इस दौरान जनवासा में दोनों पक्ष के लोग आर्केस्ट्रा देखने में मशगूल थे. अचानक से बारातियों की अजीबोगरीब हरकत देख कर अचानक जनवासे में पहुंचे घरातियों की बारातियों के साथ कहा सुनी होने लगी और बात मारपीट तक जा पहुंची और वहां भगदड़ मच गई. इसी बीच घरातियों ने दूल्हे राजा समेत रिश्तेदारों को आंगन में बंधक बनाकर लात घूसों से जमकर पीट दिया.

अफरा तफरी में भागे बारातियों ने किसी तरह घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी. इस बीच सूचना पाकर मुबारकपुर में छापेमारी करने गईं पुलिस लाइन की टीम को लेकर मांझी थाना पुलिस की टीम आ धमकी. हालात की जानकारी लेने के बाद सुबह के चार बजे पुलिस ने स्थानीय मुखिया के पति शैलेश्वर मिश्रा को मौके पर बुलाया तथा इस मामले में पहल करने का अनुरोध किया. पुलिस व परिजनों के आग्रह पर मुखिया प्रतिनिधि के अलावा बसपा नेता लक्ष्मण मांझी तथा मंजीत कुमार सिंह ने दोनों पक्ष के परिजनों व दूल्हे राजा से बात की.

बाद में दोनों पक्षों के अलावा दुल्हन ने भी अपनी छोटी बहन पुतुल कुमारी के साथ दूल्हा राजेश कुमार को शादी करने की हामी भर दी. पंचायती के बाद रस्म अदायगी के लिए पुरोहित की खोजबीन शुरू हुई. लोगों की सलाह पर मुखिया पति ने ही सिंदूर दान की रस्मअदायगी कराकर बारातियों को सकुशल विदा करा दिया.

टैग: बिहार के समाचार, दूल्हा और दुल्हन की कहानी, Chapra news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here