Home Bihar ‘भाजपा अच्छा काम कर रही’… कहकर ट्रक चालक ने फेसबुक पर लाइव आकर दे दी जान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

‘भाजपा अच्छा काम कर रही’… कहकर ट्रक चालक ने फेसबुक पर लाइव आकर दे दी जान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

0
‘भाजपा अच्छा काम कर रही’… कहकर ट्रक चालक ने फेसबुक पर लाइव आकर दे दी जान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

[ad_1]

हाइलाइट्स

फेसबुक पर लाइव आकर ट्रक ड्राइवर ने दे दी अपनी जान.
पत्नी और गांव के कुछ लोगो पर प्रताड़ना का लगाया आरोप.
जान देने से पहले उसने कहा-भाजपा अच्छा काम कर रही है.

जमुई. शहर के स्टेडियम मैदान में खड़े एक ट्रक के चालक ने सल्फास खाकर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते ट्रक ड्राइवर ने जहर खा ली. इसी बीच हैरान कर देने वाली बात यह है कि ट्रक ड्राइवर ने फेसबुक पर लाइव आकर यह काम किया है. वहीं, फेसबुक लाइव वीडियो में खुदकुशी करने वाला ट्रक चालक बबलू राम अपनी पत्नी और गांव के कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है. मृत चालक का नाम बबलू राम बताया जा रहा है. जो कि नवादा जिले के वारसलीगंज इलाके के चकवाए का रहने वाला था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजकर पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है. फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी करने की जानकारी परिवार वालों को जब तक मिली तब तक बबलू राम की मौत हो चुकी थी.

परिवारवालों का यह भी कहना है कि ट्रक चालक मानसिक रूप से एक साल से बीमार चल रहा था. फेसबुक पर लाइव आकर ट्रक चालक बबलू राम ने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लाइव वीडियो में ट्रक चालक ने अपनी बहन को बिगाड़ने के लिए भी पत्नी पर आरोप लगाया है.

News18 खबर का बड़ा असर, बिहार के इस शहर से आवारा आदमखोर कुत्तों का सफाया होना शुरू

ट्रक चालक था इस राजनीतिक पार्टी का सपोर्टर
वीडियो में ट्रक चालक ने यह भी कहा कि वह भाजपा का सपोर्टर है और भाजपा अच्छा काम कर रही है, यह कहने पर गांव के कुछ लोग उसे प्रताड़ित करते हैं. लाइव आकर सल्फास गोली खाते हुए बबलू राम ने अपने गांव चकवाए के धानो ठाकुर, भोला चौधरी, पंकज महतो, मिथुन महतो जैसे कई लोगों का नाम लेकर इन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए घर को बर्बाद करने की बात कह रहा था. जान देने के पहले ट्रक चालक बबलू राम यह बोल रहा है कि उसकी बहन, मां और बाप सभी का जान खतरे में है, उनके साथ कुछ भी हो सकता है. ट्रक चालक का लाइव आकर सल्फास गोली खाकर खुदकुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बबलू की मानसिक स्थिति खराब थी
जान देने का लाइव वीडियो देख ट्रक चालक के परिवारवाले और गांव के लोग जमुई पहुंचे, जहां गांव के ट्रेनी यादव ने बताया कि उसे लाइव वीडियो देख कर पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है, फिर लोग जमुई पहुंचे बबलू राम के परिवार के सदस्य विकास कुमार ने बताया कि बबलू का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी बीते एक साल से उसका इलाज चल रहा था.

2 दिन पहले मृतक बबलू के ट्रक को किया था जब्त
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के अनुसार लाइव आकर खुदकुशी करने के मामले में मृतक के परिवारवालों ने बताया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसको लेकर उसका इलाज हो रहा था. पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले उसके ट्रक को कागजात के कमी के कारण जब्त किया गया था. चालक बबलू राम का शव ट्रक से बरामद हुआ है, इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.

टैग: बिहार के समाचार, Jamui news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here