Home Bihar ब्‍वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पहले किया प्रेग्‍नेंट, फिर कराया अबॉर्शन; ऑर्केस्ट्रा संचालक के हवाले कर हुआ फरार

ब्‍वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पहले किया प्रेग्‍नेंट, फिर कराया अबॉर्शन; ऑर्केस्ट्रा संचालक के हवाले कर हुआ फरार

0
ब्‍वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पहले किया प्रेग्‍नेंट, फिर कराया अबॉर्शन; ऑर्केस्ट्रा संचालक के हवाले कर हुआ फरार

[ad_1]

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में प्रेम में धोखा खाई एक युवती की दर्द भरी कहानी सामने आई है. युवती ने जिस प्‍यार को पाने के लिए घर और परिजनों को छोड़ा था, उसी प्‍यार ने उसकी जिंदगी को जहन्‍नुम बना दिया. पीड़िता के ब्‍वॉयफ्रेंड ने प्‍यार के नाम पर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उन्‍हें गर्भवती किया और फिर बाद में उनका गर्भपात भी करा दिया. इतने से भी जब युवती के प्रेमी का जी नहीं भरा तो उसने अपनी ही प्रेमिका को ऑर्केस्‍ट्रा संचालक के हवाले कर फरार हो गया. ऑर्केस्‍ट्रा संचालक के कब्‍जे से मुक्‍त कराई गई युवती ने भावुक कर देने वाली आपबीती सुनाई.

जानकारी के अनुसार, प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का धोखे से गर्भपात करा दिया. उसके बाद पीड़िता को एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के हवाले कर फरार हो गया. युवती ने ऑर्केस्ट्रा संचालक से प्रताड़ित होकर महिला हेल्पलाइन में शिकायत की, जिसके बाद जांच के लिए मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती को ऑर्केस्ट्रा संचालक के कब्जे से मुक्त कराया. पीड़ित युवती को महिला थाना लाया गया. उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपियों के बारे में उनसे और जानकारी हासिल की जा सके.

सोशल मीडिया के जरिये हुई थी दोस्‍ती
बताया जाता है कि युवती सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वलाी है. युवती करीब एक वर्ष पहले सोशल मीडिया के जरिये करण कुमार के संपर्क में आई थी. सोशल मीडिया के जरिये हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को इसका पता भी नहीं चल सका. एक साल पहले युवती ने प्रेमी के साथ जीने मरने की कसमें खाकर घर छोड़कर फरार हो गई थी.

अब अपने दोनों पैरों से चलकर स्‍कूल जा सकेगी दिव्‍यांग सीमा, 2 दिन के अंदर लगा अर्टिफिशियल पैर

…और फरार हो गया प्रेमी
पीड़ि‍ता ने बताया कि प्रेमी करण ने उनको साथ लेकर लगातार ठिकाना बदलता रहा था. इस उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया था. उन्‍होंने बताया कि वह गर्भवती हो गई थीं, लेकिन उनका गर्भपात करा दिया गया. इस बीच उसने एक ऑर्केस्ट्रा संचालक से उनका परिचय कराया. आरोप है कि उनका प्रेमी उन्‍हें कमरे में छोड़कर फरार हो गया.

ऑर्केस्‍ट्रा में नाचने पर करने लगा मजबूर
आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा संचालक ने बंद कमरे में युवती के माथे में सिंदूर लगाकर उन्‍हें ऑर्केस्ट्रा में नाचने के लिए मजबूर करने लगा. युवती ने इसकी शिकायत किसी तरह महिला हेल्पलाइन पर कर दी. इसके बाद इसकी सूचना मांझा पुलिस को मिली. पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा संचालक के यहां से युवती बरामद कर लिया और महिला थाना को सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने बताया कि युवती को महिला हेल्पलाइन के माध्यम से महिला थाना को सौंपा गया है, जहां से उन्‍हें महिला शेल्टर होम में भेजा जा रहा है.

टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here