Home Bihar बेतिया: वह 7 घंटे जो भारी पड़े रहे पूरे गांव पर, हवलदार की मॉब लिंचिंग के बाद बलथर गांव में पुलिस का खौफ… आंखों देखी

बेतिया: वह 7 घंटे जो भारी पड़े रहे पूरे गांव पर, हवलदार की मॉब लिंचिंग के बाद बलथर गांव में पुलिस का खौफ… आंखों देखी

0
बेतिया: वह 7 घंटे जो भारी पड़े रहे पूरे गांव पर, हवलदार की मॉब लिंचिंग के बाद बलथर गांव में पुलिस का खौफ… आंखों देखी

[ad_1]

बेतिया: बेतिया जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर इंडो नेपाल सीमा पर स्थित है बलथर थाना, जहां कल यानी शनिवार को जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना ना तो पुलिसवालों ने की थी और ना ही यहां के लोगों ने। होली के रंग में भंग उस वक्त पड़ गया, जब पुलिस प्रशासन की टीम ने एक डीजे चालक को पकड़ लिया और उसे थाना लेकर चली आई। होली को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने भले ही डीजे बजाने वाले को पकड़ लिया लेकिन उन्हें कहां पता था कि उनकी शांति ना सिर्फ भंग होने वाली है, बल्कि बड़ा बवाल मचने वाला है।

डीजे चालक अनिरुद्ध की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई और उसके बाद जो कुछ हुआ वह सबके सामने है। पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगा भीड़ ने 7 घंटे तक थाना को कब्जे में रखा। इस दौरान गाड़ियां फूंकीं, थाना जलाया और एक हवलदार की भी हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध को किसी ने एक हाथ नहीं लगाया। उसकी मौत मधुमक्खियों क काटने से हुई है।

Bettiah News : ‘थाने में मौत के लिए मधुमक्खी जिम्मेदार’… बेकसूर हवलदार की मॉब लिन्चिंग, जानिए क्यों और कैसे होली में घंटों जलता रहा बेतिया
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा- ‘थाने के कैम्पस में ही मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा था, मधुमक्खियों ने आरोपी को काट लिया। इसके बाद थाने की टीम आरोपी को फौरन इलाज के लिए सिकटा पीएचसी ले गए। जिस समय मधुमक्खियों ने अनिरुद्ध को काटा उस वक्त युवक के जानने वाले और उसी गांव के कई लोग वहां मौजूद थे। पुलिस की पिटाई से मौत का भ्रम फैलाया गया है।’

वहीं हवलदार की मौत के बारे में घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी बता रहे हैं कि हवलदार राम जतन सिंह की हत्या भीड़ ने उनकी ही बंदूक छीन कर गोली मारकर कर दी है।

Bettiah News : बिहार में हवलदार की मॉब लिन्चिंग और पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ये वीडियो देख सच में कांप जाएंगे आप

घायल पुलिसकर्मी पारस यादव ने बताया- ‘जिस युवक अनिरुद्ध की मौत हुई, उसे किसी ने एक हाथ भी नहीं मारा। लेकिन लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया। हम लोग भाग कर अपने कमरे में गए। वहां कुछ लोगों ने हवलदार रामजनत सिंह के हाथ से उसकी राइफल छीनीं और उसे गोली मार दी। फिर हम लोग छत से कूद कर भागे।’

Paras Yadav

खैर किसी तरह बवाल तो शांत हो गया है लेकिन अपने पीछे बर्बादी की ऐसी कहानी लिख गया है जो वर्षों तक याद रखी जाएगी। हंगामा, आगजनी और मौत के बाद अब पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। सैकड़ों की संख्या में पहुंची पुलिस टीम देर रात से छापेमारी कर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने में जुट गई। अबतक 14 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस लोगों को घर से उठा रही है।

Bettiah News: बेतिया के बलथर पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़, जीप में लगाई आग
हिरासत में लिए जा रहे युवकों में से एक रंजीत पटेल का कहना है- ‘पुलिस ने एक ही परिवार के चार-चार लोगों को उठा लिया है, जिनकी निर्मम पिटाई भी की जा रही है। जो आता है वो लात घूंसे मारकर चला जाता है। पिटाई से किसी का हाथ टूट गया है तो किसी के पैर से खून निकल रहा है। हम लोग निर्दोष हैं, अगर हमने कुछ किया होता तो हम अपने घर में सो नहीं रहे होते। पुलिस न हमें हमारे भाइयों के साथ सोते समय उठाया और ले आई।’

Ranjit Patel

बवाल के बाद पुलिस के उग्र रूप को देख कर अब बलथर और आर्या नगर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव छोड़कर लोग भाग गए हैं। तो मृत चालक अनिरुद्ध के घर पर भी कोई परिवार को ढांढस देने वाला भी नहीं है। बवाल, मौत और बर्बादी के बाद मधुमक्खी की भूमिका की जांच भी होगी कि आखिर बीस फीट ऊपर थाने की दीवार पर लगे मधुमक्खी ने सिर्फ अनिरुद्ध को ही क्यों काटा। क्या सच में उसकी मौत मधुमक्खी के काटने से हुई है या फिर पुलिस अपनी किसी गलती को छिपाने के लिए सारा दोष मधुमक्खी पर मढ़ रही है।

बिहार: पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, बेतिया में आक्रोशित ग्रामीणों में थाने में लगाई आग, पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सवाल यह भी है कि होली में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश किसने दिया और क्यों? पुलिस डीजे और उसके चालक को पकड़ कर थाने लाई जिसके कारण इतना बड़ा बवाल हुआ। ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब फ़िलहाल ना तो प्रशासन के पास है और न लोगों के पास, जिसके कारण एक डीजे चालक का परिवार बिखर गया और ना ही उनलोगों के पास जिनके कारण एक हवलदार की ऑन ड्यूटी मौत हो गई।

बेतिया समाचार

बेतिया में बवाल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here