Home Bihar बिहार: 17 लाख नेपाली फेक नोट के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा शातिर

बिहार: 17 लाख नेपाली फेक नोट के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा शातिर

0
बिहार: 17 लाख नेपाली फेक नोट के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा शातिर

[ad_1]

बिहार के सीतामढ़ी स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी जवानों ने फेक नेपाली नोट के साथ एक शातिर को पकड़ा है। पकड़े गए धंधेबाज के पास से 17 लाख फेक नेपाली नोट बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण इलाके के भोले-भाले लोगों को शिकार बनाता था।

Sitamarhi Fake
सीतामढ़ी:इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे जिले के मेजरगंज प्रखंड में जाली और फेक नोट का धंधा खूब फैला हुआ है। इन धंधेबाजों का एक बड़ा नेटवर्क है, जिसमें कई लोग शामिल हैं। ये लोग बैंक में जाकर ग्रामीण इलाके के भोले-भाले लोगों अपने ठगी का शिकार बनाते हैं। गैंग का एक सदस्य 17 लाख नेपाली फेक नोट रखे हुआ था। वह ग्राहकों/लोगों को चूना लगाता, इससे पूर्व ही एसएसबी के हत्थे चढ़ गया। मेजरगंज पुलिस ने उक्त शातिर धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गुप्त सूचना पर पकड़ा गया शातिर

बताया गया है कि एसएसबी के कमांडेंट मृत्युंजय श्रीवास्तव के निर्देश पर माधोपुर कैंप के जवानों ने मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय में एक घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में फेक नोट बरामद किया। वहीं, इस धंधे में संलिप्त असमत अली को हिरासत में ले लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी माधोपुर कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान नेपाली एक हजार के 17 बंडल यानी कुल 17 लाख फेक रुपये के आलावा भारतीय 225 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। रुपये के साथ धंधेबाज को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

न्यायिक हिरासत में गया शातिर

प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शातिर असमत के खिआफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। बताया गया है कि ये धंधेबाज नोट के साइज का सादे कागज का बंडल बनाते हैं। फिर बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट का रंगीन प्रिंट आउट निकाल कर लगा देते हैं। ताकि लोगों को क्षण भर के लिए इसका शक न हो कि पूरा का पूरा नोट का बंडल फेक है। ये धंधेबाज बैंक में जाते हैं और सीधे-साधे ग्राहकों को अपने ठगी का शिकार बना लेते हैं। इससे पूर्व भी मेजरगंज प्रखंड से कई मामले उजागर हो चुके हैं। कई शातिर अब भी जेल में ही हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here