Home Bihar बिहार सरकार का बड़ा फैसला, DG मैडम से विवाद के बाद हटाए गए IG विकास वैभव, भेजे गए पुलिस मुख्यालय

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, DG मैडम से विवाद के बाद हटाए गए IG विकास वैभव, भेजे गए पुलिस मुख्यालय

0
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, DG मैडम से विवाद के बाद हटाए गए IG विकास वैभव, भेजे गए पुलिस मुख्यालय

[ad_1]

पटना. बिहार में बीते दिनों होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर (Shobha Ahotkar) और आईजी विकास वैभव (Vikas Vaibhav) के बीच हुये विवाद ने काफी तूल पकड़ा था. इस विवाद के बाद विकास वैभव से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. आखिरकार अब राज्य सरकार ने विकास वैभव पर बड़ा फैसला लिया है. आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने डीजी शोभा अहोतकर से जान का खतरा बताते हुए हटाने की मांग की थी. इसके बाद गृह विभाग ने उन्हें होमगार्ड आईजी के पद से हटा दिया है. वहीं डीजी से परेशान डीआईजी विनोद कुमार (DIG Vinod Kumar) को भी उनके मौजूदा पद से हटा दिया है.

गृह विभाग ने होमगार्ड आईजी और डीआईजी को उनके मौजूदा पद से हटा दिया है. आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और डीआईजी विनोद कुमार को वहां से हटाते हुए वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है. दोनों अधिकारी राज्य पुलिस मुख्यालय बुला लिए गए हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

IG विकास वैभव ने ट्वीट कर किया था खुलासा

आपके शहर से (पटना)

बता दें, आईजी विकास वैभव ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने उन पर बेवजह गाली देने का आरोप लगाया था. आईजी विकास वैभव ने 9 फरवरी को ट्वीट कर खुलासा किया था कि मुझे होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से आनवश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. (रिकार्डेड) परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.

Bihar Budget 2023: बिहार बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश, बिहार ने की काफी तरक्की, कई राज्यों को छोड़ा पीछे

पोस्ट के बाद मच गया था बवाल

आईजी विकास वैभव के इस पोस्ट के बाद भारी बवाल मच गया था. डीजी शोभा अहोतकर ने अपने जूनियर विकास वैभव के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी थी. गृह विभाग ने भी विकास वैभव से शो-कॉज पूछा था. लिखित जवाब में आईजी विकास वैभव ने डीजी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही वहां से हटाने की गुहार लगाई थी. विकास वैभव ने गृह विभाग द्वारा स्पष्टीकरण पर जवाब देने के लिए 14 दिनों की मोहलत मांगी थी लेकिन विभाग ने उन्हें 7 दिनों में ही स्पष्टीकरण देने को कहा विकास वैभव ने हजार पेज में स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कई गंभीर आरोप दीजिए शोभा अहोटकर पर लगाए थे.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here