Home Bihar बिहार मॉब लिंचिंग: गुस्से में लड़की बोली- चूड़ियां पहनती हैं सारा राजपूत…पुलिसवाले लाशों की जगह गिराते हैं लाशें

बिहार मॉब लिंचिंग: गुस्से में लड़की बोली- चूड़ियां पहनती हैं सारा राजपूत…पुलिसवाले लाशों की जगह गिराते हैं लाशें

0
बिहार मॉब लिंचिंग: गुस्से में लड़की बोली- चूड़ियां पहनती हैं सारा राजपूत…पुलिसवाले लाशों की जगह गिराते हैं लाशें

[ad_1]

मॉब लिंचिंग को साजिश करार देते हुए जाति के कारण हत्या का आरोप लगाते परिजन।

मॉब लिंचिंग को साजिश करार देते हुए जाति के कारण हत्या का आरोप लगाते परिजन।
– फोटो : Social Media

विस्तार

मुखिया पति पर कथित फायरिंग के आरोप में गुरुवार को सारण में जिन तीन युवकों को पीटते समय उनमें से एक अमितेश कुमार सिंह की जान ले ली शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव गांव पहुंचा तो मारपीट यादव बनाम राजपूत में बदल गई। लोगों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। परिवार की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, “विजय यादव ने देह त्यागने की हिम्मत की थी.. सभी राजपूत चूड़ियां पहनें और साड़ी पहनें.. घर बैठो, ये प्रभारी हैं, उन्होंने सब कुछ दे दिया।” छोटी सी बात पर रेल… आज अहिरसान को रेल क्यों नहीं दे रहे… जब मारने के लिए मारते हैं… लाश के बदले लाश गिराते हैं… उनका एनकाउंटर करो’ पुलिस भी जातिगत तनाव को देखते हुए लोगों की है समझाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि पुलिस पर मुखिया के पति द्वारा प्रभावित होने का आरोप लगाया जा रहा है.

थाना पर भी आरोप, सीसीटीवी जांचने की मांग

शुक्रवार को अमितेश का शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा पुलिस को वापस लौटने की मांग करने लगे। सदर एसडीपीओ एमपी सिंह के नेतृत्व में पांच घंटे तक पुलिस मृतक के दरवाजे पर जमी रही। परिजन आरोपी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सदर एसडीओ अरुण कुमार के मौके पर पहुंचकर समझाने के बाद परिजन शांत हुए। परिजनों ने वरीय पदाधिकारियों से मामले का अनुसंधान सदर एसडीपीओ से कराने और माँझी थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की। दर्ज प्राथमिकी में मुखिया आरती देवी का नाम शामिल किए जाने की भी मांग होती रही। ग्रामीणों का कहना था कि राजपूत युवक की दबंग यादवों ने साजिशन हत्या कर दी। मृतक के पिता जयप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि मुखिया पति तथा समर्थक कमरे में बंद कर मारते-पीटते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

पांच नामजद व 50 अज्ञात आरोपित

गुरुवार की शाम स्थानीय मुखिया के पति विजय यादव के मुर्गाफार्म पर कथित रूप से फायरिंग करने पर कमरे में बंद कर पिटाई से मुबारकपुर निवासी अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी। बुरी तरह जख्मी राहुल कुमार सिंह तथा विक्की कुमार सिंह अभी भी पटना में मौत से जूझ रहे हैं। तनाव को देखते हुए मृतक के पिता के बयान पर मांझी थाने में दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में पांच नामजद तथा 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि मुखिया पति विजय यादव ने साजिश के तहत सिधरिया टोला स्थित अपने मुर्गाफार्म पर बुलाकर तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कराई। इसमें अमितेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्री भी है। मृतक के दरवाजे पर गांव के लोगों के अलावा पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह सुरेन्द्र कुमार सिंह तथा जदयू नेता निरंजन सिंह आदि भी समझाने-बुझाने में जुटे रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here