Home Bihar बिहार में महंगी होने वाली है बिजली, 40 का करंट देने की तैयारी में नीतीश सरकार!

बिहार में महंगी होने वाली है बिजली, 40 का करंट देने की तैयारी में नीतीश सरकार!

0
बिहार में महंगी होने वाली है बिजली, 40 का करंट देने की तैयारी में नीतीश सरकार!

[ad_1]

पटना: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगने वाला है। नीतीश सरकार बिहारवासियों को 40 फीसदी बढ़ोतरी का करंट देने वाली है। जानकारी के अनुसार, बिजली की नई दरों का निर्धारण गुरुवार यानी 23 से होगा। इसके लिए बिजली विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। खबर है कि इस बार बिहार में बिजली के दाम में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह बिहार सरकार बिजली उपभोक्ताओं को ’40’ करंट का झटका देने की तैयारी में है।

गुरुवार नये बिजली टैरिफ को लेकर घोषणा

जानकारी के अनुसार, गुरुवार 23 मार्च को नये बिजली टैरिफ को लेकर घोषणा होगी। बताया जा रहा है कि बिजली आपूर्ति कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 40 फीसदी तक बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावे कंपनियों ने फिक्सड चार्ज में भी बढ़ोतरी की मांग की है। अगर विद्युत विनियामक आयोग कंपनियों की बात मान ली तो आम लोगों की परेशानी बढ़ना तय है।

बता दें कि कि बिजली संचारण कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1933.53 करोड़ रुपये मांगे हैं। आयोग से संचारण कंपनियों को 1409.6 करोड़ रुपये ही मिला। गौरतलब है कि मंगलवार को विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिन्हा और सदस्य एससी चौरसिया ने बिजली संचरण कंपनियों के लिए शुल्क का निर्धारण करते फैसला सुनाया। कंपनियों को यह राशि मासिक किस्त के रूप में मिलेगी।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here