Home Bihar बिहार में काल बना कोहरा! हादसों में कटिहार में 7 तो गया में सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत

बिहार में काल बना कोहरा! हादसों में कटिहार में 7 तो गया में सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत

0
बिहार में काल बना कोहरा! हादसों में कटिहार में 7 तो गया में सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत

[ad_1]

हाइलाइट्स

गया-टिकारी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई बाइक.
कटिहार में रफ्तार के कहर ने एक ही परिवार के 5 लोगों की जान ली.

गया/कटिहार(बिहार). बिहार के गया और कटिहार जिले में सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक, गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र में गया-टिकारी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में टिकारी थाना अंतर्गत विशुनगंज गांव निवासी मोहम्मद तंजीर (22), मोहम्मद मिस्बाह (20) और मोहम्मद सादिक अंसारी (67) शामिल हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मिस्बाह व तंजीर सगे भाई थे. भारती ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब मिस्बाह अपने भाई तंजीर व अपने गांव के मोहम्मद सादिक को गया स्टेशन पहुंचाने जा रहा था.

कटिहार जिले में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक के तिपहिया वाहन को टक्कर मारने से सात लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर रात करीब 8.30 बजे हुआ. हादसे में चालक समेत ऑटोरिक्शा में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

न्यूज 18 नहीं

कटिहार में हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तिपहिया वाहन खेरिया पंचायत के एक गांव के एक परिवार ने किराए पर लिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगे निकलने के प्रयास में एक ट्रक ने तिपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय निवासी वहां एकत्र हो गए और यातायात को अवरूद्ध कर दिया. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया गया.

एक ही परिवार के पांच लोगों की गई जान

कटिहार में रफ्तार की कहर ने एक ही परिवार के 5 लोगों के साथ कुल 7 लोगों की जिंदगी लीन ली. घटना में धनंजय ठाकुर (35) अरुण कुमार ठाकुर (45) उर्मिला देवी (40) पल्लवी प्रिया (21) आरूषी कुमारी (2) सभी एक ही परिवार से थे. यह लोग खेरिया से ट्रेन पकड़ने के लिए कटिहार जा रहे थे. हादसे में दो और लोगों का मौत हुई है, जिसमें पप्पू पासवान (35) और प्रशांत कुमार (16) शामिल हैं. मृतक के परिजन विक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी लोग मध्य प्रदेश इटावा जाने के लिए कटिहार ट्रेन पकड़ने आ रहे थे.

दुर्घटना, कोहरा, बिहार पुलिस

कटिहार में हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

इस घटना के बाद ट्रक फरार हो जाने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर  सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया, एसडीपीओ ओम प्रकाश और कोढ़ा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटा कर आगे की प्रक्रिया में जुटे रहे. दिल दहला देने वाली इस हादसे से पूरे इलाके में गम का माहौल है. (इनपुट-भाषा)

टैग: Apna bihar, बड़ा हादसा, Bihar police, धुँधला मौसम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here