[ad_1]
Bihar Politics : नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में पाला बदल विधानसभा में NDA के नाम पर सिर्फ बीजेपी को ही रहने दिया था। इस बात को लेकर बीजेपी का माखौल भी कई बार उड़ाया गया। लिहाजा अब बीजेपी नीतीश के हथियार से ही उन्हें मात देने की तैयारी में है।
छोटे दलों पर है बीजेपी की नजर
बिहार में बीजेपी की नजर उन छोटे दलों पर है जिनका अपना अलग वोट बैंक है। चाहे वो विकासशील इंसान पार्टी (मुकेश सहनी) हो या फिर उपेंद्र कुशवाहा की हाल ही में बनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल। यही नहीं लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान को भी बीजेपी ने खुद से अलग नहीं होने दिया है। एक तरह से तय मान लीजिए कि लोकसभा चुनाव में चिराग चाचा पशुपति पारस से मतभेदों के बावजूद बीजेपी के साथ ही खड़े नजर आएंगे।
अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।
Bihar Politics : सम्राट से दोस्ती और नीतीश से बैर, बिहार में BJP का प्लान ‘US’
नीतीश के दुश्मनों को एक छत के नीचे लाने की तैयारी
छोटे दलों के साथ बीजेपी ने एक प्लान ये भी बनाया है। इसके तहत नीतीश कुमार के बैरियों को एक छत के नीचे लाने की तैयारी है। इस फेहरिस्त में सबसे टॉप नाम है आरसीपी सिंह का। आरसीपी सिंह को नीतीश ने सिर्फ पार्टी से निकाल फेंका बल्कि उन पर कई आरोप भी लगाए। जाहिर है कि आरसीपी मौके की तलाश में हैं। ऐसे में उन्हें बीजेपी से ज्यादा बढ़िया मौका और कोई नहीं दे सकता। वहीं आरा की पूर्व सांसद को बीजेपी पहले ही पार्टी में शामिल करा चुकी है। उपेंद्र कुशवाहा भी नीतीश के उन दुश्मनों में से हैं जिनकी बीजेपी को जरूरत है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान अगर NDA के दलों में उपेंद्र कुशवाहा की RLJD यानि राष्ट्रीय लोक जनता दल भी दिखे तो आश्चर्य नही होना चाहिए। इस कड़ी में ये बात भी अहम है कि कुशवाहा के JDU छोड़ते ही तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनसे मुलाकात की थी।
Bihar Politics: संजय जायसवाल और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात, जानिए बंद कमरे में क्या हुई बात
वीआईपी सुरक्षा वाला दांव भी
विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को Z कैटेगरी की सुरक्षा, चिराग पासवान को भी जेड श्रेणी वाली सुरक्षा इसी दांव का हिस्सा माना जा सकता है। बीजेपी की पूरी कोशिश है कि नीतीश के विरोधियों को अपने पाले में रखा जाए। कहा तो ये भी जा रहा है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर बीजेपी की निगाहें हैं, क्यों माना जाता है कि मांझी भी नीतीश की तरह अपनी सहूलियत की राजनीति करते हैं। खैर… इतना तो तय है कि बिहार में बीजेपी को छोटे दलों से कोई परहेज नहीं है, क्योंकि उसे पता है कि बूंद-बूंद से ही समंदर भरता है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
पढ़ें लेटेस्ट की ताजा खबरें लोकप्रिय की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
[ad_2]
Source link