Home Bihar बिहार पुलिस में होगी बंपर भर्ती, जल्द लिए जाएंगे 75, 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें डिटेल

बिहार पुलिस में होगी बंपर भर्ती, जल्द लिए जाएंगे 75, 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें डिटेल

0
बिहार पुलिस में होगी बंपर भर्ती, जल्द लिए जाएंगे 75, 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें डिटेल

[ad_1]

हाइलाइट्स

बिहार पुलिस में जल्द होगी बंपर भर्ती.
कॉंस्टेबल व एसआइ भर्ती की तैयारी.
75,000 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती.

पटना. बिहार पुलिस की वैकेंसी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार में जल्द ही 75000 से अधिक पुलिसकर्मियों को सरकार बहाल करने जा रही है. इसको लेकर जल्द ही राज्य सरकार अधिसूचना भी जारी कर देगी. अब वैसे अभ्यर्थी जो लंबे समय से सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती के लिए तैयारी में जुटे थे; उन्हें इस बहाली में भाग लेने का मौका मिल सकेगा.

इस संबंध में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है. डिप्टी सीएम ने बिहार पुलिस बंपर भर्ती को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि जल्द ही राज्य पुलिस में 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती की जाएगी. तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित नियुक्ति करने के लिए 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती होगी.

जानकारी के अनुसार, 75,543 पदों पर होने वाली भर्ती में रिक्तियों की अधिकतम संख्या कॉंस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) पदों की हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक सूचना के लिए उम्मीदवारों को बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना होगा.

आपके शहर से (पटना)

सबसे महत्वपूर्ण डायल 112 के प्रथम चरण के लिए पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है. इसके साथ ही प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिस की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार काम कर रही है.

बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर सीधी नियुक्ति के 48447 पद और द्वितीय चरण के 19288 पद समेत कुल 67735 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. कुल मिलाकर कैबिनेट से डायल 112 मिलाकर टोटल 75 हजार से अधिक नये पदों की स्वीकृति दी गई है.

टैग: बिहार के समाचार, Bihar police, जॉब न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here