Home Bihar बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली भोत्रन नैय्या मुंगेर के जंगल से गिरफ्तार

बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली भोत्रन नैय्या मुंगेर के जंगल से गिरफ्तार

0
बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली भोत्रन नैय्या मुंगेर के जंगल से गिरफ्तार

[ad_1]

मुंगेर. हार्डकोर नक्सली भोत्रन नैय्या उर्फ क्विंटल नैय्या गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के पहाड़ी-जंगलों से हुई है. यहां जिला पुलिस, एसएसबी और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर इस हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया. भोत्रन नैया बिहार के जमुई जिले के भरारी थाना क्षेत्र स्थित बरहट का रहने वाला है. पुलिस को कई केसों में इसकी तलाश थी.

बता दें कि मुंगेर के हवेली खड़गपुर का जंगली इलाका पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. इन इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और एसएसबी लगातार सर्च अभियान चला रही है. सर्च अभियान का असर है कि नक्सली इन इलाकों में अब बैकफुट पर हैं और उनकी गतिविधियों में बेतरह कमी आई है.

भोत्रन नैय्या की गिरफ्तारी मुंगेर के एसपी जग्गूनाथ रेड्डी के निर्देश पर की गई है. एसएसपी कुणाल कुमार की अगुवाई में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ और एसएसबी की विशेष टुकड़ी इन इलाकों में जब सर्च अभियान चला रही थी, तो गंगटी जंगल के अंदर एक अज्ञात शख्स की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. वह सुरक्षाबलों को देखकर जंगल में पेड़ों के पीछे छुपने की कोशिश कर रहा था. तब सुरक्षाबलों ने उस इलाके की घेराबंदी कर ली और उस शख्स को सरेंडर करने को कहा. काफी देर तक घेराबंदी किए रहने के बाद उसने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर किया. गिरफ्तार होने के बाद उसने अपना नाम भोत्रन नैय्या उर्फ क्विंटल बताया. उसके पिता का नाम तुम्मू नैय्या बताया जा रहा है.

एएसपी अभियान से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली गिरोह का सक्रिय सदस्य है. यह हार्ड कोर नक्सली बहादुर कोड़ा गिरोह के साथ नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा है. इस नक्सली पर सुरक्षा बलों पर फायर करने के साथ-साथ कई अन्य वारदातों में पुलिस को इसकी तलाश थी.

टैग: बिहार के समाचार, नक्सल आंदोलन, नक्सली तलाशी अभियान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here