Home Bihar बिहार: गोपालगंज में टूटा एयर पॉल्यूशन का रिकॉर्ड, AQI बढ़ने पर डॉक्टरों ने जताई चिंता

बिहार: गोपालगंज में टूटा एयर पॉल्यूशन का रिकॉर्ड, AQI बढ़ने पर डॉक्टरों ने जताई चिंता

0
बिहार: गोपालगंज में टूटा एयर पॉल्यूशन का रिकॉर्ड, AQI बढ़ने पर डॉक्टरों ने जताई चिंता

[ad_1]

हाइलाइट्स

नगर परिषद का कूड़ा डंप कर जलाने से हवा में फैल रहा जहर, इलाके के लोग हो रहे परेशान
अरार, भोजपुरवां, हरखुआ रोड कूड़ा-करकट डंपिंग व जलाना नगर परिषद के कार्यकर्ता

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार की सुबह एयर पॉल्यूशन के सारे रिकॉर्ड टूट गए. हवा में प्रदूषण का स्तर 272 एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) तक पहुंच गया. प्रदूषण का स्तर पहले से मीडियम जोन की ओर था, लेकिन शुक्रवार को डेंजर जोन तक पहुंच गया. डॉक्टरों ने बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआइ 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है. वहीं  51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 को मीडियम माना गया है. पिछले एक नवंबर से गोपालगंज में प्रदूषण का स्तर मीडियम जोन तक था.

लेकिन, शुक्रवार की सुबह अचानक से प्रदूषण का स्तर 272 तक पहुंच गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 201 से 300 को लोगों की सेहत के लिए खराब माना गया है. वहीं एक्यूआइ 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है. अगर प्रदूषण की स्थिति यही बनी रही, तो गोपालगंज भी डेंजर जोन से गंभीर जोन तक पहुंच सकता है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है. वहीं सांस व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कैसर जावेद ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये पॉल्यूशन लोगों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

नगर परिषद को नहीं है हमारी चिंता

गोपालगंज शहर का प्रदूषण लेवल लगातार बिगड़ रहा है. इसकी मुख्य वजह नगर परिषद द्वारा शहर के कूड़ा-कचरा को इक्कठा कर हाइवे किनारे जलाना है. हर रोज अरार मोड़, हरखुआ रोड़ में कूड़ा-कचरा जलाया जा रहा है, जिससे प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है. नगर परिषद को हमारी सेहत की चिंता नहीं है, ऐसे में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता रहा है.

कूड़ा-कचरा जलाने पर है रोक

सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने न्यूज-18 को बताया कि कूड़ा-कचरा जलाने पर रोक लगी है. यदि कोई कूड़ा-कचरा जलाता है तो प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा और सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होगा. नगर परिषद को कूड़ा-कचरा डंपिंग यार्ड में रखकर निस्तारण करना है, ऐसे में खुले में जलाने पर रोक है. उन्होंने कहा कि अगर कूड़ा-कचरा खुले में जलाया जा रहा है तो इसकी जांच होगी.

टैग: वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI, बिहार के समाचार, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here