Home Bihar बिहार के सियासी गलियारे में शुरू हुआ इफ्तार का आयोजन, जुटे तमाम दल के दिग्गज

बिहार के सियासी गलियारे में शुरू हुआ इफ्तार का आयोजन, जुटे तमाम दल के दिग्गज

0
बिहार के सियासी गलियारे में शुरू हुआ इफ्तार का आयोजन, जुटे तमाम दल के दिग्गज

[ad_1]

पटना. बिहार के सियासी गलियारे में इफ्तार का दौर शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने अपने सरकारी आवास से की है. इस मौकै पर न सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, बल्कि भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस, MIM पार्टी के विधायकों ने भी शिरकत की. इसकी चर्चा राजनीतिक गलियारे में खूब हो रही है.

दरअसल, कोरोना की वजह से पिछले 3 साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हो रहा था. जैसे ही कोरोना से थोड़ी राहत मिली, वैसे ही इफ्तार का दौर शुरू हो गया. जाहिर है जब इफ्तार का राजनीतिक गलियारे में हो, तब राजनीतिक जमघट लगना लाजमी है. कुछ ऐसी ही तस्वीर जमा खान के इफ्तार में भी दिखी. भाजपा के बड़े नेताओं में मंत्री नितिन नवीन, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई और विधायक मौजूद थे. वहीं MIM के विधायक भी इस मौके पर भी नजर आए. अवधेश नारायण सिंह ने इस मौके पर कहा कि कोरोना के बाद इफ्तार का आयोजन अच्छा लग रहा है. अब कई और इफ्तार आपको देखने को मिलेंगे.

वहीं MIM के विधायक शाहनवाज सहित कुछ और MIM के विधायक भी पहुंचे थे. इन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की. इन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक इफ्तार न बोलें. बल्कि ये पवित्र रमजान के महीने में आयोजन हुआ है और पहले भी होता आया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हमारे मित्र हैं, उसी नाते हम यहां पहुंचे हैं.

इस मौके पर कांग्रेस के भी कई विधायक पहुंचे. इफ्तार में शामिल हुए कांग्रेस विधायक अफाक आलम ने कहा कि इफ्तार का आयोजन पटना में कोरोना के बाद देखना काफी सुखद लग रहा है और इतने लोगों के बीच रोजा खोलना और भी सुकून देता है. इसमें राजनीति जैसी कोई बात नहीं है. बल्कि ये मौका तो लोगों से भाईचारा बढ़ाने का है.

वहीं मेजबान मंत्री जमा खान कहते हैं कि कोरोना के बाद हुए इस पहले इफ्तार के आयोजन में आए लोगों को देख मैं बेहद उत्साहित हूं. खासकर मुख्यमंत्री सहित कई पार्टी के नेताओं ने मेरे इफ्तार में शामिल होकर साफ संदेश दिया कि समाज में भाईचारे को कोई नहीं तोड़ सकता है और सभी धर्म एक समान है. दूसरी पार्टी के कई नेता भी आए हुए थे, लेकिन आज वे राजनीतिक तौर पर नहीं, बल्कि पवित्र महीने रमजान में शामिल होने आए थे.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार की राजनीति, CM Nitish Kumar, रमजान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here